Hindi NewsBihar NewsAra NewsTwo brothers arrested with stolen bike

चोरी की बाइक के साथ दो भाई गिरफ्तार

उदवंतनगर। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ गिरोह के सदस्य जमा हुए हैं। थानाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 6 May 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

उदवंतनगर। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ गिरोह के सदस्य जमा हुए हैं। थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ भगवतीपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ कमलेश सिंह व अखिलेश सिंह को गिरफ्तार किया। बता दें कि चार मई को एड़ौरा गांव में शादी के दौरान बाइक चोरी की गई थी। इस दौरान ग्रामीणों के खदेड़ने के बाद आरोपित बाइक छोड़ फरार हो गए थे। पुलिस ने बरामद बाइक के आधार पर गिरोह की पहचान कर ली। इस दौरान बरामद बाइक की निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार किया है। कमलेश सिंह चोरी की बाइक का नंबर-प्लेट बदलकर शराब के धंधे का काम करता था। इस मामले में पुलिस और भी भंडफोड़ करने का उम्मीद जता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें