भाकपा के शाखा सचिव के निधन पर शोकसभा
बिहिया के इटवा शाखा सचिव धर्मेंद्र पासवान के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवर्तन की लड़ाई के प्रति समर्पण की सराहना की। सभा में कई प्रमुख...
बिहिया। प्रखंड के भाकपा की इटवा शाखा सचिव धर्मेंद्र पासवान के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बताया कि वे हमेशा परिवर्तन की लड़ाई लड़ते रहते थे। अध्यक्षता जिला सचिव उत्तम प्रसाद व शिवमुनी पासवान ने की व संचालन जिला कमिटी सदस्य जगदीश राम ने किया। सभा को मुख्य अतिथि राज्य कार्यकारणी सदस्य रवींद्र राय, महासचिव खेमयू- रोहतास श्रीराम राय,भूत पूर्व प्रखंड प्रमुख दावथ- रोहतास रघुनाथ सिंह ने भी सम्बोधित किया। मौके पर रविंद्र राय, माधव सिंह, रामेश्वर सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद,शशिकांत तिवारी, राहुल कुमार, मोहम्मद मोईम शाह, सतेंद्र यादव, कृष्णा प्रसाद, कृष्णा सोनी, सहित भाकपा पार्टी सदस्य, समर्थक महिला- पुरुष सहित कई शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।