कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट भी घंटों लेट
-ठिठुरन भरी ठंड में प्लेटफॉर्म पर समय करना पड़ रहा व्यतीतज त तसत त त तत त तत त
-ठिठुरन भरी ठंड में प्लेटफॉर्म पर समय करना पड़ रहा व्यतीत -आरा जंक्शन पर प्रतीक्षालय भरा, फर्श पर बैठ समय बिता रहे यात्री आरा/बिहिया। निज प्रतिनिधि शीतलहर व कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। यात्रियों को घंटों स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ रहा है। ठंड व शीतलहर से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के आरा स्टेशन होकर चलने वाली पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट सहित एक दर्जन ट्रेनें बुधवार को एक से आठ घंटे तक लेट रहीं। बता दें कि दिल्ली, अमृतसर सहित दूर से आने वाली कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। इसके बावजूद रेल प्रशासन कोहरे में ट्रेनों के संचालन के लिए वैकल्पिक इंतजाम नहीं कर सका। फॉग डिवाइस से लेकर अन्य उपकरण फेल हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण प्रतीक्षालय भी खचाखच भरे हैं। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ठंड में ठिठुरते ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। मालूम हो कि डाउन लाइन में जयनगर-गरीब रथ चार घंटे, संपूर्ण क्रांति छह घंटे, श्रमजीवी ढाई घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल आठ घंटे, अमृतसर हावड़ा मेल तीन घंटे और फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से पहुंची। यात्री शेड का अभाव, हो रही परेशानी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेल यात्री भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। आरा और बिहिया स्टेशन के अधिकतर प्लेटफॉर्म खुले में हैं। बैठने के लिए भी जगह का अभाव है। ऐसे में आधा- एक घंटा भी ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों को भारी पड़ रहा। देरी से चल रही ट्रेनों के कारण लंबी दूरी के रेल यात्री खासतौर पर परेशान हैं। जनरल टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों का भी बुरा हाल है। प्लेटफॉर्म पर बैठे- बैठे शरीर अकड़ जा रहा है। कहीं रजाई में लदे-फदे लोग फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। आरा जंक्शन, बिहिया और बनाही रेल परिसरों में सुविधाएं आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए है, लेकिन ट्रेनों का इंतजार कर रहे जनरल टिकट के यात्री छह से आठ घंटे घंटे इंतजार करने में ठिठुर जा रहे हैं। नई दिल्ली या अन्य जगहों पर जाने वाले यात्री बुधवार की सुबह दस बजे ही आरा जंक्शन और बिहिया पहुंचे और काफी देर बाद ट्रेनें पहुंचीं। आरा जंक्शन प्लेटफॉर्म पर पसरा रहा सन्नाटा आरा जंक्शन पर ठिठुरन भरी ठंड में यात्रियों ने ट्रेनों का घंटों इंतजार किया। यात्री सोनू कुमार को गरीब रथ से जयनगर जाना था। बड़हरा से सुबह ही वे सपरिवार आरा जंक्शन पहुंच गए, लेकिन गरीब रथ के विलंब होने से परेशान रहे। सोनू सहित इस ट्रेन के दर्जनों यात्री वेटिंग हॉल में फर्श पर चादर बिछाकर बैठे रहे। यात्रियों ने बताया कि इतनी ठंड में बैठे-बैठे शरीर अकड़ जा रहा है। बता दें कि निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए यात्री स्टेशन पर पहुंच जा रहे हैं, लेकिन ट्रेन लेट होने से ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। बुधवार को अप और डाउन लाइन में लंबी दूरी की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से आरा जंक्शन पहुंची। कोलकाता जाने के लिए आरा जंक्शन पर पहुंची यात्री लीलावती देवी ने बताया कि अमृतसर-हावड़ा मेल तीन घंटे लेट से पहुंची। परिवार के सदस्य जो छोड़ने आए थे, वे भी आरा जंक्शन पर ठंड में इंतजार करते रहे। शाहपुर के विक्की कुमार को हावड़ा जाना था। विक्की ने बताया कि देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से पहुंची। बताया कि वे दो घंटे पहले आ चुके थे। पांच घंटे तक ठंड में इंतजार करना पड़ा। देर से चल रही ट्रेनों का स्थिति अप में 13005 पंजाब मेल - डेढ़ घंटे 12335 विभूति एक्सप्रेस -3 घंटे 15743 फरक्का एक्सप्रेस - डेढ़ घंटे 15658 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस -1 घंटे 15648 मुम्बई एक्सप्रेस -1 घंटे 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस - साढ़े चार घंटा डाउन में ट्रेन 20802 मगध एक्सप्रेस - 7 घंटे 15657 ब्रह्मपुत्रा मेल एक्सप्रेस - 8 घंटे 12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस -3 घंटे 12436 जय नगर गरीब रथ - 4 घंटे 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस - 2 घंटे 13258 जन साधारण एक्सप्रेस - 5 घंटे -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।