गोली से जख्मी युवक की तीसरे दिन मौत, इलाज के दौरान पटना में तोड़ा दम
-कोईलवर थाने की सुरौंधा कॉलोनी में सोमवार की शाम रुपये के विवाद में मारी गई थी गोली ज जत त त त
-कोईलवर थाने की सुरौंधा कॉलोनी में सोमवार की शाम रुपये के विवाद में मारी गई थी गोली -इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में युवक ने तोड़ा दम -एसडीपीओ बोले : आरोपित गिरफ्तार, घटना के कारण और हथियार के बारे में की जा रही पूछताछ आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर में गोली से जख्मी युवक की तीसरे दिन मौत हो गई। बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक कोईलवर पठान टोली निवासी स्व. मजीद खान के 49 वर्षीय पुत्र मो. जैनुल अबुद्दीन उर्फ छोटू खान थे। 14 वर्ष तक सऊदी अरब में जॉब करने के बाद वह 2022 में गांव लौटे थे। इसके बाद वह गांव पर रह कर गाड़ी चलवाने का बिजनेस करते थे। रुपये के लेन-देन के विवाद में सोमवार की शाम उन्हें गोली मारी गई थी। कोईलवर पुलिस की ओर से आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, पुलिस की ओर से घटना के एकमात्र आरोपित मो. सुहैल उर्फ शोले को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह की ओर से उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपित से घटना के कारणों और गोली मारने में इस्तेमाल हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है। इधर, जख्मी हाल में दिये गये बयान में मो. जैनूल उर्फ अबुद्दीन उर्फ छोटू खान की ओर से बताया गया था कि दस दिन पूर्व सुरौंधा कॉलोनी निवासी शोले नामक व्यक्ति ने उनसे सोलह हजार रुपए लिया था। तब उस व्यक्ति की ओर से तुरंत रुपये लौटाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में उसकी ओर से आनाकानी जाने लगी थी। सोमवार की शाम वह सुरौंधा कॉलोनी में शोले के साथ बैठे थे। उस दौरान रुपये को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद शोले वहां से चला गया। तब वह भी घर लौटने के लिए बाइक पर बैठ रहे थे। तभी उक्त व्यक्ति पहुंचा और उन्हें ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। उनके फुफेरे भाई मो. शमशाद ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें जख्मी हाल में इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को कोईलवर लाया गया। इधर, मौत की सूचना पर कोईलवर नगर पंचायत के चेयरमैन सरताज आलम उर्फ सोनू खान सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। बताया जा रहा है कि मृत मो. जैनूल उर्फ अबुद्दीन उर्फ छोटू खान अपने चार भाई और दो बहन में पांचवें स्थान पर थे। उनके परिवार में मां आबदा खातून, पत्नी सूफी जैनब और पुत्री साबिया है। पत्नी सूफी जैनब गर्भवती भी है। घटना के बाद उनके घर में हाहाकार मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।