सड़क किनारे खड़े ट्रक में हाईवा ने मारी ठोकर, चालक की मौत
हादसा-1 मीप की हुआ हादसा -गिट्टी लेकर मिर्जापुर से बिहार के मोतीहारी जाने के दौरान हुई टक्कर

हादसा-1 -भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप की हुआ हादसा -गिट्टी लेकर मिर्जापुर से बिहार के मोतीहारी जाने के दौरान हुई टक्कर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-मोहनियां हाईवे पर धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप रविवार की अहले सुबह गिट्टी लदे हाईवा ने रोड किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें यूपी निवासी हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृत चालक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टंडा कला गांव निवासी रामजन्म कुमार का 23 वर्षीय पुत्र जय किशन था।
हादसे का कारण हाइवा की तेज रफ्तार और चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दूसरे ट्रक के चालक और मृतक के दोस्त धीरज पाल ने बताया कि जय किशन पिछले 15 दिन पहले ही घर से निकला था। शनिवार की शाम करीब सात बजे उसकी अपने पिता से फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि मिर्जापुर जिले के अरौला से गिट्टी लोड कर बिहार के मोतिहारी जा रहा है। इसी बीच रविवार की अहले सुबह बजरंग चौक के समीप हादसा हो गया। धीरज पाल के अनुसार बजरंग चौक के पास एक चालक ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर पंक्चर टायर बदलने के लिए नीचे उतरा था। इस दौरान जय किशन की गिट्टी लदी हाईवा रोड किनारे ट्रक से टकरा गया। इससे जय किशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर धनगाई थाने की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि मृत चालक जय किशन दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां निर्मला देवी, बहन अमृता कुमारी और भाई सोनू कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। ..... हादसा-2 ई रिक्शा की ठोकर से जमीन मापी करने जा रहे प्राइवेट अमीन की मौत सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर रविवार की सुबह हुआ हादसा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान अमीन ने रास्ते में तोड़ा दम आरा फोटो : ललन राम, मृत अमीन की फाइल फोटो आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर जिले में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर रविवार की सुबह ई रिक्शा ने पैदल जा रहे एक प्राइवेट अमीन को ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी की इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक ई-रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल के बाल टोला निवासी स्व. बुधन राम के 60 वर्षीय पुत्र ललन राम थे। पुत्र बाबूधन प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह वह जमीन की मापी करने पैदल ही सिकरौल गांव जा रहे थे। फतेहपुर बाजार पर पीछे से आ रही एक ई-रिक्शा ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद मौजूद लोगों की ओर से उन्हें इलाज के लिए फतेहपुर बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। वहां इलाज के बाद डॉक्टर की ओर से उन्हें रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर वे लोग पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल में मौजूद नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि अमीन तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थे। उनके परिवार में पत्नी शीला देवी, पुत्री रेणु देवी, पिंकी देवी, आरती कुमारी, पुत्र बाबूधन प्रसाद, राजीव रंजन और विकास कुमार है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी शीला देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।