Hindi Newsबिहार न्यूज़आराTragic Road Accident Truck Crushes Young Man in Koilwar Protests Erupt

ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत, हंगामा और रोड जाम

-कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुआ हादसाज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 11 Nov 2024 07:40 PM
share Share

-कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुआ हादसा -कोईलवर से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, टायर में फंस घसीटाने से गयी जान -मुआवजे की मांग को सड़क पर उतरे लोगों ने टायर जला किया हंगामा और प्रदर्शन -आरा-छपरा फोरलेन पर तीन घंटे बाधित रहा, एसडीपीओ के आश्वासन पर छूटा जाम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ट्रक के टायर में फंस कर कुछ दूर तक घसीटाते चला गया। इसमें युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग निकला गया। मृत युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी स्व. कुलदीप राय का 36 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर राय था। इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और मुआवजे की मांग को लेकर झलकू नगर गांव के समीप शव के साथ फोरलेन जाम कर दिया। टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। इससे फोरलेन पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह समझाकर लोगों के गुस्से को शांत कराया गया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इधर, युवक के चचेरे भाई रामबाबू राय ने बताया कि सोमवार की सुबह वीर बहादुर राय किसी काम से कोईलवर गया था। दोपहर में वह बाइक से गांव लौट रहा था। उसी दौरान झलकू नगर के समीप बेलगाम ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक चार बहन और तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां लखपतिया देवी,पत्नी बबीता देवी, पुत्र बिट्टू कुमार और विशाल कुमार है। छठ मना एक दिन पहले आसनसोल से घर आया था युवक कोईलवर, एक संवाददाता। पूरे परिवार के साथ छठ मनाकर महज एक दिन पहले ही आसनसोल से अपने गांव लौटा था वीर बहादुर और सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। छठ मनाने के लिए वह पत्नी व बच्चों संग आसनसोल गया था। छठ के पारण के बाद पत्नी व बच्चों को छोड़ वापस गांव लौट आया। इधर, आसनसोल में रह रहे परिजनों को हादसे की खबर मिली, तो अफरातफरी मच गई। समाचार लिखे जाने तक परिवार के लोग सड़क मार्ग से ही घर के लिए निकल पड़े। इधर, बहन और फुआ समेत नजदीकी रिश्तेदारों की भीड़ मौके पर पहुंची और इस दर्दनाक हादसे को देखा। स्थानीय जनवितरण दुकानदार देव कुमार ने बताया कि इसी माह मृत परिवार का राशन कार्ड बना था। दु:ख व्यक्त करते कहा कि अभी यह परिवार एक माह का राशन भी नहीं उठा सका कि घर को किसी तरह चलाने की तैयारी कर रहे नौजवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे को बयां करते हुए कहा कि दूसरे लेन में आ रहे ट्रक ने उस नौजवान को पहले तो कुचला और फिर लंबी दूरी तक घसीटते ले गया, जिसमें शरीर के हिस्से छिन्न-भिन्न हो गए। किसी तरह चक्के में फंसे शरीर के हिस्सों को निकाला जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें