कोईलवर से बालू लेकर लौट रहे ट्रक चालक की सड़क हादसे में मौत
गुरुवार की सुबह भोजपुर के शाहपुर पेट्रोल पंप के पास आरा-बक्सर फोरलेन पर एक सड़क हादसे में यूपी के ट्रक चालक दिनेश सिंह यादव की मौत हो गई। चाय पीने के बाद सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें...
-आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह हुआ हादसा -चाय पीने जाने के बाद सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने चालक को मार दी ठोकर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में यूपी के एक ट्रक चालक की मौत हो गई। चाय पीने के बाद सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृत चालक यूपी के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी स्व. राम नगीना सिंह यादव का 37 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह यादव थे। उनके बड़े भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की शाम करीब तीन बजे वह बालू लेने के लिए ट्रक लेकर कोइलवर जाने के लिए निकला था। गुरुवार की सुबह वह लौट रहे थे। उसी दौरान आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप पेट्रोल पंप के पास वह अपना ट्रक साइड में खड़ा कर चाय पीने के लिए सड़क की दूसरी ओर दुकान पर गये थे। चाय पीने के बाद वह सड़क पार कर अपने ट्रक पर चढ़ने आ रहे थे। उसी दौरान किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर शाहपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से पहचान की। इसके बाद मोबाइल से मिले नंबर पर फोन कर हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि चालक चार बहन और तीन भाइयों में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में पत्नी पूनम देवी, पुत्री खुशी, आरुषि और पुत्र आयुष है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी पूनम देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।