Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Road Accident in Tarari Youth Killed by Speeding Tractor Friend Injured

हादसे में बाइक सवार रोहतास के युवक की मौत, लोगों ने ट्रैक्टर फूंका

-तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित डाकबंगला पर बुधवार की सुबह हादसाज ज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 15 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

-तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित डाकबंगला पर बुधवार की सुबह हादसा -बहन के घर से लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो दोस्तों को रौंद डाला -हादसे में मृत युवक का दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी, रोहतास में चल रहा इलाज -आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम, चार घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित -एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम के आश्वासन पर शांत हुए लोग आरा/तरारी। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित डाकबंगला के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में रोहतास के एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उनका दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बहन के घर से लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों दोस्तों को कुचल दिया। इनमें एक की मौत हो गई। मृत युवक रोहतास जिले के गोड़ारी थाना क्षेत्र के केंचुआ गांव निवासी विंध्याचल राम का 21 वर्षीय पुत्र मनु कुमार था। वह हैदराबाद की प्राइवेट कंपनी में काम करता था और एक सप्ताह पहले ही गांव लौटा था। जख्मी युवक उसी गांव के बालचंद राम का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है। उसका इलाज रोहतास के एक अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया और चालक की पिटाई कर दी। ट्रैक्टर को फूंक डाला। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव‌ के साथ रोड भी जाम कर दिया। सूचना मिलने पर तरारी थाने की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बात सुनने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित लोगों की ओर से पुलिस को शव उठाने से भी रोक दिया गया। इससे करीब चार घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। बाद में एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तजा के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची। सीओ आमिर अजीम भी पहुंचे और समझाकर लोगों के गुस्से को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका। चूड़ा-तिलवा पहुंचाने के बाद घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर ने दोनों को रौंदा घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहतास के केंचुआ गांव निवासी मनु कुमार अपने दोस्त अजय कुमार के साथ मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा-तिलवा पहुंचाने अपनी बहन के घर बाइक से सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव गांव गया था। बुधवार की सुबह दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान करथ गांव स्थित डाकबंगला के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें मनु कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मृत मन्नु कुमार चार भाई और दो बहनों में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां फूलझारो देवी, भाई सोनू कुमार, दशई कुमार, बहन सुनीता देवी और पार्वती देवी है। उसके बड़े भाई कृष्णा कुमार की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मुआवजा मिलने के बाद सड़क से हटे लोग, चार घंटे बाद बहाल हुआ आवागमन इधर, सड़क हादसे में युवक की मौत से लोग आक्रोशित हो उठे। गुस्साये लोगों की ओर से पहले ट्रैक्टर को पकड़ लिया और फूंक डाला गया। इसके बाद रोड भी जाम कर दिया गया। सूचना मिलने पर एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तुजा के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और हसन बाजार ओपी इंचार्ज सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने लगे। सीओ आमिर अजीम भी पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। मौके पर मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक भी दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया और आवागमन चालू हो सका। -----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें