Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Road Accident in Shahpur Youth Dies After Being Hit by Vehicle

सड़क हादसा : दवा लेने आरा जाने में बक्सर के युवक की मौत

-आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर के समीप रविवार की सुबह हादसा बाइक सवार युवक को वाहन ने पीछे

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 16 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसा : दवा लेने आरा जाने में बक्सर के युवक की मौत

-आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर के समीप रविवार की सुबह हादसा -बाइक सवार युवक को वाहन ने पीछे से मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही तोड़ा दम आरा/शाहपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर बाजार स्थित बाइक शोरूम के समीप रविवार की सुबह बक्सर के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दवा लेने बाइक से आरा आने के दौरान किसी वाहन ने युवक को पीछे से ठोकर मार दी। इसमें युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।‌ मृत युवक बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र के चक्की (भोला डेरा) गांव निवासी लाल बहादुर यादव का 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव था। छोटे भाई अमरनाथ यादव ने बताया कि वह रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे लेने के लिए आरा जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले थे। शाहपुर बाजार स्थित बाइक शोरूम के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। शाहपुर के एक दोस्त ने फोन कर उन्हें हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर वे लोग तत्काल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि मृत मनोज कुमार यादव के परिवार में पत्नी मनसा देवी, पुत्री संजना कुमारी, कुमकुम कुमारी, पुत्र चीकू कुमार और अंश कुमार हैं। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी मनसा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। .. वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी आरा। आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपली गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक बामपाली मिल्की कोठी निवासी रघुवर ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वह किसी काम के सिलसिले में बाइक से आरा जा रहा था। उसी दौरान बामपाली गांव के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद गजराजगंज ओपी की गश्ती टीम ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। .... ट्रेन से गिर पटना का मजदूर घायल आरा। आरा रेलवे जंक्शन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार की दोपहर ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। रेल पुलिस की सूचना पर उसके परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये हैं। जख्मी युवक पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर बिहटा निवासी वंशी साह का 24 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है। उसके परिजनों ने बताया कि वह बक्सर में मजदूरी करता है। दो दिन पूर्व घर में शादी होने के कारण वह गांव आया था। रविवार की सुबह वह ट्रेन से वापस अपनी ड्यूटी पर बक्सर जा रहा था। उसी दौरान आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद रेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें