Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Road Accident in Arwal Claims Young Life of Gautam Kumar Returning from Reception

सड़क हादसे में अगिआंव के राजद प्रखंड अध्यक्ष की मौत

अरवल जिले में हुए एक सड़क हादसे में भोजपुर के अगिआंव प्रखंड राजद अध्यक्ष गौतम कुमार की मौत हो गई। वे मामा के रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे जब उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 28 Nov 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

-मामा के यहां समारोह से लौट रहे भांजे की अरवल के कलेर में हुए सड़क हादसे में गयी जान अगिआंव, संवाद सूत्र। सीमावर्ती अरवल जिले में हुए सड़क हादसे में भोजपुर के अगिआंव प्रखंड राजद अध्यक्ष की मौत हो गई। वे मामा के यहां से रिसेप्शन पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि यह हादसा हुआ। मृतक सहार थाना क्षेत्र के सेवथा गांव के रहने वाले उमेश रजक के 26 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार उर्फ बिट्टू थे। हादसे के विषय में बताया जाता है कि गौतम कुमार बुधवार को अरवल जिले के कलेर गांव स्थित अपने मामा के गांव रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गये थे। पार्टी में शामिल होने के बाद वे कलेर गांव के ही रहने वाले अन्य दो युवक प्रिंस कुमार और सोनू कुमार के साथ अपनी चारपहिया गाड़ी से गुरुवार की अहले सुबह गांव लौट रहे थे। तभी बैदरबाद के नजदीक नहर रोड पर खोखड़ी टोला के नजदीक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त प्रिंस व सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसे में मौत की खबर मिलते ही मृतक के गांव सेवथा में मातम पसर गया। मृतक की मां रह चुकी हैं प्रखंड प्रमुख मृतक के पिता उमेश रजक रेलवे में कार्यरत हैं तो मां पुष्पा देवी 15 वर्ष पूर्व अगिआंव प्रखंड की प्रमुख रह चुकी हैं। पिता उमेश रजक और मां पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है तो दूसरी ओर मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी पति की मौत की खबर सुन बेसुध हो गई है। वहीं दो वर्षीय पुत्र मुक्कू अपने पिता के मौत से बेखबर है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें