Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Biker in Bhojpur

मौसी के घर आये रोहतास निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत

-तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की रात हादसाज ज ज ज ज जज ज ज ज ज जज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 7 Jan 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on

-तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की रात हादसा -घर लौटने में बाइक सवार युवक को किसी वाहन ने मार दी थी ठोकर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार रोहतास निवासी युवक की मौत हो गई है। मौसी के घर से गांव लौट रहे युवक को किसी वाहन ने ठोकर मार दी थी। इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी स्व. सत्येंद्र राम का 21 वर्षीय पुत्र रवि कुमार था। उसके बड़े भाई ऋषि राम ने बताया कि सोमवार की शाम वह किसी काम से अपनी मौसी के गांव तरारी आया था। सोमवार की रात वह बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान महादेवपुर गांव मोड़ के समीप किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इससे वह नहर के चाट में गिर पड़ा। सूचना मिलने पर तरारी थाने की पुलिस पहुंची और हादसे की जानकारी दी। इस पर मंगलवार की सुबह वे लोग तरारी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि मृतक रवि कुमार अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सुशीला कुंअर, भाई ऋषि राम और नीरज कुमार है। मां सुशीला कुंअर सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें