Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Fire Accident Claims Life of 4-Year-Old Girl in Bhojpur Village

अगलगी में जिंदा जली घर में सो रही चार साल की मासूम बच्ची

-भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना प्रखंड कार्यालय गयी थी मां, अचानक

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 6 March 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी में जिंदा जली घर में सो रही चार साल की मासूम बच्ची

-भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना -दो बच्चियों को घर में छोड़ प्रखंड कार्यालय गयी थी मां, अचानक लग गयी आग -अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं, दूसरी बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने बुझाई आग आरा/संदेश। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव में गुरुवार की सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। इस घटना में घर में सो रही चार साल की एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृत बच्ची बिछिआंव गांव निवासी कमलेश पाल की चार साल की पुत्री कनिका कुमारी थी। घटना को लेकर गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घर के बाहर खेल रही दूसरी बच्ची के शोर मचाने के बाद पहुंचे लोगों की ओर से किसी तरह आग बुझाई गई। ‌तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर संदेश बीडीओ चंदन कुमार और थानाध्यक्ष संतोष कुमार पहुंचे। अधिकारियों ने यथासंभव मदद करने और उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। बच्ची के रिश्ते के दादा बिजेंद्र भगत ने बताया कि कनिका चार बहन है। गुरुवार की सुबह एक बहन पढ़ने, जबकि दूसरी बहन ननिहाल गई थी। तीसरी बहन बाहर खेल रही थी और कनिका घर के आंगन में बनी फूस की झोपड़ी में अकेले चौकी पर सो रही थी। उसकी मां किसी काम से प्रखंड कार्यालय गयी थी। इसी बीच घर में किसी तरह आग लग गई। घर के बाहर खेल उसकी बहन पानी पीने घर में गई, तो देखा कि आग लगी है। इसके बाद वह जोर-जोर से शोर मचाने लगी। आग लगने और बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और किसी तरह आग बुझायी गयी। हालांकि तब तक मासूम बच्ची की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता कमलेश पाल दिल्ली में प्राइवेट काम करते हैं। कनिका चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में मां पिंकी देवी, बहन खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी और कृति कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें