Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Electrocution Death of Farmer in Gundi Village Bhojpur

खेत पटाने गये किसान की बिजली तार की चपेट में आने से मौत

-कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में रविवार की सुबह हुआ हादसाज ज जजसज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 12 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on

-कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में रविवार की सुबह हुआ हादसा -बिजली के पोल में लगे सपोर्टिंग तार में करंट आने से हुआ हादसा -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में रविवार की सुबह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। खेत पटाने के दौरान बिजली के पोल के सपोर्टिंग तार में करंट आने के कारण उनकी जान चली गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने पर डाक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत किसान गुंडी गांव निवासी रामजी पासवान के 56 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान थे। उनके बेटे रतन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह वह खेत पटाने बधार में गये थे। वहां बिजली के पोल के सपोर्ट में तार गुजरा है। उस तार में करंट दौड़ रहा था। खेत पटाने के दौरान वह उसी तार की चपेट में आ गये और बुरी तरह झुलस गये। बगल के खेत में काम रहे ग्रामीण की सूचना पर वे लोग फौरन पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पूर्वी गुंडी पंचायत के मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृत किसान के परिजनों से घटना की जानकारी ली और सांत्वना दिया। बताया जा रहा है कि किसान पांच भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां रेशमा देवी, पत्नी तारामुनी देवी, पुत्र रतन कुमार, सुभाष कुमार, डिप्लेस कुमार,महावीर कुमार, पुत्री परमांती देवी और सुनीता देवी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। मां और पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ....

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें