Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Drowning of Student in Son River Sparks Protests in Sahar Bihar

छठ के लिए गेहूं धोने गयी छात्रा की सोन नद में डूबने से मौत, तीन बहनें बचीं

-सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव में रविवार की दोपहर हादसाज ज जसज ज ज ज जजसज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 3 Nov 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

-सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव में रविवार की दोपहर हादसा -पैर फिसलने के कारण सोन के गहरे पानी में गिरी और डूब गयी छात्रा -बचाने के लिए सोन में कूद पड़ी तीन चचेरी बहनें भी डूबने लगीं -मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, तीन घंटे जाम रहा हाइवे -सड़क जाम कर रहे लोगों और पुलिस के बीच मामूली नोकझोंक आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सहार में रविवार को छठ महापर्व के लिए गेहूं धोने गयी एक स्कूली छात्रा सोन में डूब गयी। उसे डूबते देख तीन चचेरी बहनें बचाने के लिए सोन नद में कूद पड़ीं, लेकिन पानी गहरा होने के कारण चारों डूबने लगीं। हालांकि उन तीन को तो बचा लिया गया, लेकिन छात्रा की डूबने से मौत हो गई। हादसा ननउर गांव स्थित सोन नदी में रविवार की दोपहर का है। मृत छात्रा ननउर गांव निवासी देवराज चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी थी। वह सातवीं की छात्रा थी। स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और लोग शव के सड़क पर उतर गये। मुआवजा और आसपास के बालू घाट के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे को जाम कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ जाम कर रहे लोगों की मामूली नोक-झोंक भी हुई। कुछ लोगों द्वारा एक-दो पत्थर भी चलाये गये। इससे एक बस का शीशा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गयी और स्टेट हाइवे पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में कुछ प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और सीनियर अफसरों के समझाने पर मामला शांत हुआ। अधिकारियों की ओर से उचित मुआवजा दिलाने और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोग शांत हुए और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें