Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Drowning of 3-Year-Old Girl in Bihar Carelessness Leads to Fatal Incident

खेलने के दौरान नाले में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत

लापरवाहीज ज जयजज ज ज जजसज ज जजज ज जसज ज जजसज ज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 15 Jan 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on

लापरवाही -सहार थाना क्षेत्र के अबगीला गांव में बुधवार की सुबह हुआ हादसा -खोजबीन के दौरान घर के बगल में स्थित नाले में गिरी मिली बच्ची आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के अबगीला गांव में बुधवार की सुबह नाले में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची अबगीला गांव निवासी भोला कुमार की तीन वर्षीया पुत्री सिया कुमारी थी। उसके चाचा कुंदन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब सात बजे का घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी। उसी दौरान वह नाले में गिरकर डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद बच्ची नहीं मिली, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। उसी दौरान ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली कि वह नाले में गिरी है। इसके बाद उसे नाले से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने एक भाई और एक बहन में छोटी थी। इकलौती बेटी की मौत से उसके घर में रोना-धोना मचा है। मां पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में मां और पिता के अलावा भाई सन्नी कुमार है। बताते चलें कि परिजनों की लापरवाही से आये दिन इस तरह की घटना हो रही है। अभी कुछ रोज पहले ही आरा कश्यप नगर में भी खेलने के दौरान तीन साल के एक बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। बावजूद लोगों का अपने घर के मासूम बच्चों पर ध्यान नहीं है। ...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें