मामा के तिलक में ननिहाल आये बच्चे की नाले में डूबने से मौत
आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध के नाले में खेलते समय 2 वर्षीय रामजी कुमार गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। परिवार एक तिलक समारोह में शामिल होने आया था। घटना से घर में...
-टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध स्थित नाला के समीप रविवार को हादसा -खेलते-खेलते घर से निकला बच्चा नाले में जा गिरा और चली गयी जान आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध स्थित नाले में डूबने से ननिहाल आए बक्सर के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। खेलने के दौरान वह नाले में जा गिरा और डूब गया। हादसे को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। मृत बच्चा बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी नागेंद्र साह का दो वर्षीय पुत्र रामजी कुमार था। नगेन्द्र साह ने बताया कि शनिवार को उनके साले रोहित कुमार का तिलक था। उसमें भाग लेने वह शनिवार की सुबह अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल मझौंवा आये थे। रविवार की सुबह तिलक सम्पन्न होने के बाद घर के सभी लोग कुछ काम में व्यस्त थे। इसी बीच उनका पुत्र रामजी खेलते-खेलते घर से निकल गया। उसी दौरान वह नाला में गिर गया और डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौजूद लोगों की सूचना पर घर के लोग पहुंचे और उसे नाला से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृत बच्चा तीन भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां सुनीता देवी, भाई अनंत कुमार और सन्नी कुमार है। हादसे के बाद उसके ननिहाल और घर में रोना-धोना मचा है। भांजे की मौत से मामा की शादी की खुशी मातम में बदल गया। बच्चे की मौत के बाद मां सुनीता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।