ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
कोईलवर स्टेशन पर एक बीस वर्षीय युवक सोनू कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग बारह बजे हुई जब वह मानसिक आरोग्यशाला से लौट रहा था। परिवार ने बताया कि सोनू ट्रेन पकड़ने आया था,...
कोईलवर। कोईलवर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अगिआंव थाना क्षेत्र के लहठान गांव निवासी ज्ञानचंद राम के पुत्र सोनू कुमार के तौर पर की गई है। परिवारवालों ने बताया कि गांव से लौटने के दौरान दोपहर के लगभग बारह बजे घटना हुई। मृतक के छोटे भाई शंकर कुमार ने बताया कि कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला से भाई का इलाज करा कर वे कोईलवर स्टेशन से आरा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए हुए थे। इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।