Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Death of Farmer in Truck Accident on Koilwar-Chhapra Highway

ट्रक के धक्के से किसान की मौत

कोईलवर-छपरा फोरलेन पर सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर 35 वर्षीय किसान नंद किशोर की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 5 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के धक्के से किसान की मौत

कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर-छपरा फोरलेन पर सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आकर 35 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक छोटका चंदा निवासी उमेश राय का 35 वर्षीय पुत्र नंद किशोर था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपने घर से खेत की ओर जाने के दौरान बालू ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में ही उन्हें कोईलवर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घरवाले बेहतर इलाज के लिए घायल किसान को बिहटा के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर गांव में मिली, तो पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू लदे ट्रकों के आगे निकलने की आपाधापी के कारण सड़कों पर लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। बेतरतीब परिचालन के कारण सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौतों पर प्रशासन अब तक कोई एहतियात नहीं बरत रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें