Hindi Newsबिहार न्यूज़आराTragic Death in Bihar Village MLA Promises Justice and Compensation

विधायक मृतक के परिजनों से मिले

बिहार के पहरपुर गांव में 13 नवंबर को हुई मारपीट में सत्येंद्र मेहता की मौत पर विधायक शिवप्रकाश रंजन ने परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 22 Nov 2024 06:25 PM
share Share

गड़हनी, एक संवाददाता। प्रखंड के पहरपुर गांव में बीते 13 नवंबर को हुई मारपीट में रामबदन मेहता के 30 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र मेहता उर्फ चुन्नू मेहता की मौत की सूचना पाकर गुरुवार को अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। मौके से विधायक ने भोजपुर एसपी और एएसपी से टेलीफोनिक वार्ता कर कहा कि घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्तों की एक सप्ताह के अन्दर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आवाज उठाई जाएगी। मृतक सत्येन्द्र मेहता की दो छोटी सी लड़की और एक छोटा लड़का है। उनके परिवार को उचित मुआवजा भी दिया जाये। विधायक प्रतिनिधि जयकुमार यादव, पंचायत सचिव ओमप्रकाश सिंह, आरवाईए नेता अप्पू यादव भी शामिल थे। वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़हरा, संवाद सूत्र। आरा न्यायालय के उत्पाद कोर्ट संख्या एक के कुर्की वारंटी को खवासपुर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ओपी प्रभारी चंदन भगत ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी ओपी क्षेत्र के हजारी टोला गांव निवासी बाबूलाल यादव है। इस पर पहले से कोईलवर और बड़हरा थानों में चार केस दर्ज हैं, जिसकी खोज पुलिस को कई महीनों से थी। हजारी के टोला में आने की सूचना मिलते ही वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में सुमन कुमार समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे। बिजली चोरी में आठ पर केस पीरो। बिजली चोरी के मामले में आठ उपभोक्ताओं के विरुद्ध पीरो थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता एकांत कुमार आदित्य ने पीरो थाना क्षेत्र के रामनाथ टोला और हीरा टोला में छापेमारी के बाद एफआईआर दर्ज करायी है। रामनाथ टोला में मुन्नीलाल सिंह के पुत्र सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह के पुत्र चंदन कुमार, सीताराम सिंह के पुत्र सत्येन्द्र कुमार, भोला सिंह के पुत्र बृजकिशोर सिंह, हीरा टोला के अनंत साह के पुत्र शिव कुमार साह, महेन्द्र चौधरी की पत्नी रूनी देवी, अनंत साह के पुत्र जगदीश साह, रामाशीष चौधरी के पुत्र सुरेन्द्र चौधरी को आरोपित बनाया गया है और जुर्माना भी लगाया गया है। रबी महोत्सव में किसानों को दी गई जानकारी शाहपुर। ई किसान भवन शाहपुर में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जगदीशपुर संजय कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी और नगर भाजपा अध्यक्ष अंकित कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। प्रखंड सहित नगर पंचायत से आये किसानों को उन्नत किस्म की फसल के संबंध में जिला से आये कृषि वैज्ञानिक की ओर से जानकारी दी गई। मिट्टी की अच्छे से जुताई कर पैदावार बढ़ाने की बात पर विशेष रूप से बल दिया गया। यह भी बताया गया कि कौन सी रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाओं का उपयोग किया जाए ताकि कीड़े-मकोड़े से बचाया जाए। महोत्सव में एटीएम नीतीश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, कृषि समन्वयक दिनेश कुमार, सीमा राय, कृषि सलाहकार रवि भूषण, विश्वकर्मा, उमाशंकर, शिवशंकर, संतोष, विनोद सहित कई कर्मी व किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें