ट्रेन से गिर जख्मी बक्सर की महिला की मौत, उतरने में हुआ था हादसा
-पटना पीएमसीएच में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान महिला ने तोड़ दिया दम, मायके आने के दौरान आरा रेलवे

-पटना पीएमसीएच में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान महिला ने तोड़ दिया दम -पूजा कर मायके आने के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह हुई थी घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा जंक्शन पर ट्रेन से गिरने से जख्मी बक्सर जिले की निवासी एक महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृत महिला बक्सर जिले के नैनीजोर ओपी क्षेत्र के छोटका विशुपुर गांव निवासी मुनीब यादव की 33 वर्षीया ऋतु देवी थी। बताया जा रहा है कि ऋतु देवी का आरा के गौसगंज में मायका है। शनिवार की सुबह वह ब्रह्मपुर मंदिर से पूजा करने के बाद ट्रेन पर सवार होकर अपने मायके आरा आ रही थी।
आरा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ी थी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था। इसके बाद से पटना स्थित पीएमसीएच में ही उसका इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसके शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला को दो पुत्र मोहित और रोहित हैं। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।