सड़क पार कर रही एएसआई की बुजुर्ग मां को ट्रक ने कुचला, मौत
-आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाने के मानिकपुर गांव में हादसाज जललल ल ल ललसल ल ल ल
-आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाने के मानिकपुर गांव में हादसा -रिश्तेदार के घर जाने के दौरान सड़क पार करने में ट्रक ने मारी ठोकर -गंभीर हाल में इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी महिला की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृत महिला मानिकपुर गांव निवासी स्व. ग्रहण तातो की 73 वर्षीया पत्नी शैल कुमारी देवी थी। उनके पुत्र हरि नारायण प्रसाद बिहार पुलिस में एएसआई हैं। वर्तमान में वह किशनगंज में पोस्टेड हैं। इधर, हादसे की सूचना पर पहुंची कोईलवर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। महिला के पोता गोलू कुमार ने बताया कि गांव में ही सड़क की दूसरी ओर उनके एक रिश्तेदार रहते हैं। सोमवार की सुबह उसकी दादी अपने रिश्तेदार से मिलने उनके घर जा रही थी। इसके लिए वह सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका शव कोईलवर थाना ले गये। तब पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद उनके घर में रोना-धोना मचा है। बताया जा रहा है कि महिला को पांच पुत्री और एक पुत्र हरि नारायण प्रसाद है। महिला के बड़े बेटे परशुराम प्रसाद की मौत पांच वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।