Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Accident Scorpio Crushes Father-in-law Son-in-law Injured in Bhojpur

स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार किसान की मौत, दामाद जख्मी

बिहार के गड़हनी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक पर सवार ससुर और दामाद को कुचल दिया। ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 19 Feb 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार किसान की मौत, दामाद जख्मी

गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव चौक के समीप बुधवार सुबह की घटना बेटी के घर से तिलक समारोह से लौट रहे ससुर दामाद स्कॉर्पियो ने कुचला हादसे में जख्मी दामाद का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-अरवल रोड पर भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव चौक के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार ससुर-दामाद को कुचल दिया। इसमें ससुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.सिगासन साह के 45 वर्षीय पुत्र सुरेश साह थे। जख्मी उनके दामाद पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी मेघनाथ साह का 23 वर्षीय पुत्र सोरिक साह हैं। हादसे को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। उस बीच चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से भाग निकला चचेरे भाई सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके भाई सुरेश साह अपनी बेटी के देवर धनंजय साह के तिलक समारोह में भाग लेने उसके ससुराल गड़हनी थाना क्षेत्र के सिकरियां गांव गये थे। बुधवार की सुबह वह अपने छोटे दामाद सोरिक साह के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। उसी दौरान अगिआंव चौक के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दोनों को रौंद दिया। इसमें उनके चचेरे भाई सुरेश साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उनके दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृत सुरेश साह के परिवार में पत्नी कलावती देवी, पुत्री रिंकू देवी, पिंकी देवी, टिंकल देवी, पुत्र धीरज कुमार और नीरज कुमार है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी और बेटे बेटियों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें