Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Accident Insurance Agent Dies in Collision While Returning from Kumbh Mela

महाकुंभ से लौट रहे बीमा एजेंट की सड़क हादसे में मौत, पत्नी-पुत्र सहित चार जख्मी

-शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप रविवार की तड़के चार बजे हुई घटना मवेशी से बचने में दूसरे वाहन से टकराई कार

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 23 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे बीमा एजेंट की सड़क हादसे में मौत, पत्नी-पुत्र सहित चार जख्मी

-शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप रविवार की तड़के चार बजे हुई घटना -मवेशी से बचने में दूसरे वाहन से टकराई कार, घटनास्थल पर ही बीमा एजेंट की गयी जान -घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज, घर में मचा कोहराम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर हाइवे पर भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप रविवार की तड़के महाकुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। इसमें कार चला रहे पटना जिले के मनेर निवासी एक बीमा अभिकर्ता की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री और सास भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे का कारण अचानक सड़क पर किसी मवेशी का आना बताया जा रहा है। मृतक मनेर थाना क्षेत्र के दरवेसपुर गांव निवासी स्व. प्रयाग साव के 41 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार थे। घायलों में उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी और पटना सिटी निवासी सास मीना देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत तत्काल पुलिस बल के साथ फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद खुद कार चला परिवार के साथ घर लौट रहे थे संतोष बीमा अभिकर्ता के चाचा सत्येन्द्र साह ने बताया कि संतोष कुमार गुप्ता अपनी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी और सास मीना देवी के साथ शुक्रवार को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से महाकुंभ नहाने प्रयागराज गया था। शनिवार की रात सभी लोग प्रयागराज से लौट रहे थे। संतोष कुमार गुप्ता खुद ही कार चला रहे थे। रविवार की तड़के करीब चार बजे शाहपुर के इटवा गांव के समीप अचानक एक मवेशी उनकी कार के सामने आ गयी। इस कारण उनकी उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और आगे जा रहे दूसरे वाहन से टकरा गई। इसमें उनके भतीजे संतोष कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार पर सवार उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी और सास मीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। पत्नी का उजड़ा सुहाग, तो बच्चों ने खोया पिता महाकुंभ नहाने जाना मनेर के दरवेशपुर गांव की अंजू गुप्ता के लिए काफी अमंगलकारी रहा। पुण्य कमाने के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा घर लौटने के दौरान उनका परिवार हादसे की भेंट चढ़ गया। हादसे के कारण उनका सुहाग उजड़ गया, तो बच्चों ने अपने पिता को खो दिया। इससे उनके घर में रोना-धोना और कोहराम मच गया है। हादसे में गंभीर रूप जख्मी अंजू गुप्ता पति की मौत के बाद बुरा हाल है। शुरू में तो बेहोशी के कारण उसे पति की मौत की खबर नहीं थी। बाद में पता चला, तो वह दहाड़ मार कर रोने लगी। दामाद की मौत पर सास मीना देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों की रोने और चीखने-चिल्लाने से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया था। बताया जा रहा कि संतोष कुमार गुप्ता के परिवार में पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, शेरू कुमार और पुत्री सानिया कुमारी है। हादसे के बाद पत्नी अंजू गुप्ता सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। -------------- थम नहीं रहा महाकुंभ से लौट रहे वाहनों का हादसे का सिलसिला आरा। महाकुंभ से लौट रहे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला थमा नहीं रहा है। घर पहुंचने की जल्दी के कारण तेज रफ्तार और नींद में गाड़ी चलाना लोगों को लगातार भारी पड़ रहा है। अभी बीते शुक्रवार सुबह ही आरा-मोहनियां हाइवे पर ही दुल्हिनगंज पेट्रोल पंप के समीप महाकुंभ से लौट रही एक कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी। उसमें पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार, उनकी पत्नी करुणा देवी, पुत्र लाल बाबू सिंह, भतीजी प्रियम कुमारी, रिश्तेदार आशा किरण और जूही रानी की मौत हो गई थी। उसी दिन बिहिया के समीप कुंभ से लौट रही बोलेरो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उसमें दंपती समेत नौ लोग जख्मी हो गए थे। 18 फरवरी की दोपहर में भी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें पटना जिले के आठ लोग जख्मी हो गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें