Hindi NewsBihar NewsAra NewsTraffic Jam Crisis in UP No Entry Causes Severe Congestion at Koilwar Bridge

आरा-छपरा-पटना सड़क पर कायमनगर तक लगा जाम

-यूपी में नो इंट्री के कारण भीड़ बढ़ी, मनभावन मोड़ पार करने में यात्रियों की जान सांसत मेंज ज जजसजज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 18 Jan 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on

-यूपी में नो इंट्री के कारण भीड़ बढ़ी, मनभावन मोड़ पार करने में यात्रियों की जान सांसत में -बालू लदे ट्रकों के तीन लाइन में खड़े रहने से कोईलवर पुल पर बोझ बढ़ा -सिक्स लेन पुल पर लगातार खड़े रहते हैं बालू लदे ट्रक फोटो 5 : बक्सर-पटना फोरलेन पर लगे महाजाम से कायमनगर बाजार तक लगी ट्रकों की कतार। कोईलवर, एक संवाददाता। आरा-पटना-छपरा के बीच रोज लग रहा जाम शनिवार को बक्सर जाने वाली सड़क तक पहुंच गया। आलम यह रहा कि शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ जाम आरा शहर के जीरो माइल तक जा पहुंचा। जाम का कारण बक्सर से भरौली को जोड़ने वाली सड़क अवरुद्ध होना बताया जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो बक्सर से यूपी जाने वाली सड़क निर्माण के कारण लगे नो इंट्री के कारण जाम का असर भोजपुर में पड़ा है। सुबह में कायमनगर तक ट्रकों की जाम के कारण आरा-पटना फोरलेन पर यातायात अवरुद्ध होने को लेकर यात्रियों में भारी अफरातफरी मची रही। हालांकि सुबह से दोपहर तक पुलिस जाम खाली कराये जाने को लेकर थोड़ी एक्टिव मोड में दिखी। आरा-पटना के बीच कोईलवर पुल के उत्तरी भाग से आवागमन सुलभ कराने को लेकर पुलिस कवायद करती नजर आई। बावजूद इसके जाम देर शाम तक बना रहा। लोगों को पटना के अलावा छपरा जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। तीन जिलों के अधिकारियों का दौरा बेअसर भोजपुर, सारण और पटना के बीच लग रहे जाम के मद्देनजर संबंधित जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से लगातार पूरे सप्ताह इलाके का दौरा किया जाता रहा पर अब तक की सारी कवायद धरी की धरी रह गई। न तो पुल पर हो रहे जाम पर काबू पाया जा सका और न यातायात ही दुरुस्त हो सका। नतीजा यह है कि आम लोगों का घर पहुंचना मुश्किल हो गया है। देर शाम कुल्हड़िया और कोईलवर स्टेशन उतरकर अपने गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मनभावन मोड़ पर हर पल सड़क दुर्घटना का मंडरा रहा खतरा आरा-पटना व आरा-छपरा के बीच लगे जाम के कारण मनभावन मोड़ पर हर पल सड़क दुर्घटना का खतरा बना रह रहा है। बालू लदे ट्रकों के परिचालन के बीच आरा व छपरा की ओर मुड़ते ट्रक के आपाधापी के बीच इस मोड़ पर कई बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन ने किसी हादसे की आशंका के मद्देनजर हाल के दिनों में पुलिस की दमदार तैनाती की है। भोजपुर जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में इस मोड़ पर बीएमपी की तैनाती किए जाने की बात बताई है। यात्रियों ने बताया कि मनभावन मोड़ पर रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोईलवर सिक्सलेन पुल पर तीन लाइन में बालू लदे ट्रकों के खड़े रहने से ढांचे पर भी असर बालू लदे ट्रकों के सोन नदी पर बने नये सिक्स लेन पुल के दक्षिणी भाग पर दिन व रात लगातार ठहराव के कारण पुल के स्ट्रक्चर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस नये पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बाबत पूर्व में कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पटना व भोजपुर जिला प्रशासन को फोरलेन के साथ साथ उस पर बने स्ट्रक्चर को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये थे। एनएचएआई ने इस सड़क पर यातायात व आपातकालीन सेवाएं बाधित न होने हेतु तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया था, जिससे यातायात को सुचारू रखा जा सके पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया था। हाल के दिनों में भोजपुर व पटना जिला प्रशासन के बीच सामंजस्य बिठाते पुल के पूर्वी छोर पर बैरियर लगाने पर सहमति बनी थी, जिसकी शुरुआत अब तक नहीं हो सकी है। कोईलवर के साथ कुल्हड़िया रेल ओवरब्रिज पुल पर भी लगातार ट्रकों की लाइन लगी रह रही है जिसे बचाने कवायद अबतक नही की जा सकी है। लगातार बालू लदे ट्रकों की ढुलाई से बबुरा गंगा पुल, कोईलवर सोन पुल व कुल्हड़िया रेल पुल पर खतरा मंडरा रहा है। कोट यूपी में सड़क निर्माण को लेकर बक्सर की गाड़ियां छपरा की ओर जाने के लिए कोईलवर का रुख कर रही हैं। इस कारण जाम आरा तक बढ़ गया है। बक्सर के थानों से बात कर इसकी जानकारी ली गई है। साथ ही पुलिस परिचालन सामान्य करने को लेकर प्रयासरत है। रंजीत कुमार सिंह एसडीपीओ, कोईलवर -------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें