गड़हनी : नगर पंचायत बनने के बाद भी नहीं बना बस स्टैंड, लोग परेशान
-सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के कारण हर रोज लगता है भीषण जाम, इस कारण लोग परेशान रहते हैं।

-सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के कारण हर रोज लगता है भीषण जाम -तीन दशक से बस स्टैंड बनाने की हो रही मांग, प्रशासन मौन गड़हनी, एक संवाददाता। भोजपुर के गड़हनी में तीन दशक से बस स्टैंड बनाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से हो रही है, लेकिन प्रशासन मौन है। इस कारण सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के चलते हर रोज भीषण जाम लगता है। इस कारण लोग परेशान रहते हैं। नगर पंचायत के गठन के बाद लोगों को इसकी उम्मीद जगी पर इसके भी तीन साल बीत गए पर बस स्टैंड की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी।
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां वाहनों की निरंतर आवाजाही लगी रहती है। वहीं गड़हनी व चरपोखरी थाना क्षेत्र इलाके में वाहनों की सड़क किनारे पार्किंग के चलते गड़हनी बाजार रोज जाम रहता है। इस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हाई स्कूल के समीप भी भाड़े के छोटे वाहनों की पार्किंग से जाम की समस्या बनी रहती है। इस कारण नगरवासी परेशान और त्रस्त रहते हैं। नगर पंचायत में सड़क पर पार्किंग से शाम तक परेशानी बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल आने- जाने वाले छात्र- छात्राओं, कर्मियों, मजदूरों, दुकानदारों और राहगीरों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है। भाड़े के अधिकतर वाहन सड़क के बीचोंबीच लगे रहते हैं। ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, पिकअप, बस, ट्रैकर, ट्रेलर, ट्रक, टेम्पो के साथ छोटे-बड़े भाड़े के वाहन सड़क किनारे रुककर यात्री उतारते हैं। सड़क किनारे ही घंटों रुकने के बाद जाने के लिए आवाज लगाकर यात्रियों को वाहन में बैठाते हैं। समस्या तब और बढ़ जाती है, जब दूरदराज से आने वाली बड़ी बसें व्यस्तम चौक चैराहों पर रुककर यात्री को उतारकर अन्य यात्रियों को बैठाने के बाद अपने गंतव्य तक जाती हैं। सड़क किनारे यात्री को बैठाने व उतारने के साथ छोटे- बड़े वाहन अपनी गाड़ी को दूसरी दिशा में ले जाने के लिए आगे पीछे भी करते हैं। सड़क हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। बनास नदी पुल पर ऑटो को खड़ा कर स्टैंड बना दिया गया हैं, अगिआंव मोड़ पर यात्री शेड बना है। लेकिन गंदगी के चलते यात्रियों का बैठना मुश्किल है। वर्ष 2020 के आखिरी में गड़हनी ग्राम पंचायत से नगर पंचायत तो बन गया लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में बस या टैक्सी व ऑटो स्टैंड नहीं रहने से हमेशा ही छोटे बड़े वाहन सड़क पर लगे रहते हैं। इसके चलते नगर पंचायत में पूरे दिन जाम की समस्या रहती है। इधर, गड़हनी बनास नदी पुल से लेकर बागर मोड़, उधर नया बाजार से अगिआंव मोड़ के आसपास का इलाका पूरे दिन जाम से परेशान रहता है। इससे नगर वासियों के साथ मुख्यालय आने- जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। - बस स्टैंड नहीं होने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका नगर पंचायत में बस स्टैंड नहीं रहने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यहां से सासाराम, डिहरी, पटना, रांची, कोलकाता, छत्तीसगढ़ और रायपुर की बसें मिलती है। इस कारण यात्री यहां से अपनी यात्रा करते हैं। बस पकड़ने के लिए लोगों को सड़क किनारे ही खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।