वीकेएसयू : समय पर परीक्षा व रिजल्ट के लिए योजना तैयार
-पीजी के साथ यूजी की परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर होगा जारीजजउ त सजज ज जसतत त त त
-पीजी के साथ यूजी की परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर होगा जारी -पेंडिंग रिजल्ट न हो, इसके लिए बनायी गयी योजना -विवि खुलने पर होगी परीक्षा बोर्ड की बैठक, आगामी परीक्षाओं की तिथि होगी तय आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में यूजी से लेकर पीजी तक की परीक्षाओं का रिजल्ट एक माह के भीतर ही जारी कर दिया जायेगा। विवि में सत्र नियमित होने के बाद समय पर परीक्षा और रिजल्ट प्रकाशन को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। हालांकि पिछले दो साल से रिजल्ट का प्रकाशन समय पर किया जा रहा है। इसे बरकरार रखने के लिए भी विवि कायम है। हाल ही में पीजी सेमेस्टर थर्ड और वन की परीक्षा का रिजल्ट भी एक माह में जारी किया गया है। हालांकि यूजी के रिजल्ट में समय लग रहा है। इसे भी निर्धारित अवधि में प्रकाशित करने की योजना बना ली गयी है। बता दें कि अगले माह दिसंबर में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 और स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 की परीक्षा ली जायेगी। इस परीक्षा के आयोजन को ले छठ पूजा की छुट्टी बाद विवि खुलने पर परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें परीक्षा की तिथि निर्धारित की जायेगी। मालूम हो कि परीक्षा बोर्ड की बैठक सोमवार को होने के आसार हैं। कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर विवि का परीक्षा विभाग सत्र नियमित रखने के लिए कैलेंडर बना चुका है। बता दें कि स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2023-27 की परीक्षा एक माह विलंब से हुई थी । इसके बाद सेमेस्टर टू की परीक्षा समय पर हुई। अब फिर स्नातक सेमेस्टर की परीक्षा समय पर ली जायेगी। पेंडिंग रिजल्ट न हो, इस पर दिया जायेगा ध्यान बता दें कि विवि में समय पर परीक्षा और रिजल्ट तो जारी हो रहा है, लेकिन पेंडिंग रिजल्ट विवि के लिए परेशानी खड़ा करा रहा है। हाल ही में घोषित स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2023-27 के पेंडिंग रिजल्ट का निपटारा अब तक शत-प्रतिशत नहीं हो पाया है। कॉलेजों की ओर से पेंडिंग रिजल्ट और त्रुटिपूर्ण रिजल्ट वाले विद्यार्थियों का कागजात विवि को भेजा जा चुका है, जिसमें सुधार होना बाकी है। परीक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो विगत दिनों जारी पीजी सेमेस्टर थर्ड और वन के रिजल्ट में भी त्रुटियां आई हैं। जानकारों की मानें तो त्रुटिपूर्ण रिजल्ट न हो, इसके लिए विवि ने योजना बनायी है। अगली परीक्षाओं से इस पर विराम लगने की संभावना है। राजभवन और शिक्षा विभाग का भी निर्देश बता दें कि समय पर परीक्षा और रिजल्ट प्रकाशन के लिए राजभवन और शिक्षा विभाग का भी निर्देश है। अक्टूबर माह में हुई शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा विभाग ने एक माह में रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। बैठक में कुलसचिव शामिल हुए थे। वहीं राजभवन ने भी बैठक कर समय पर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इनसेट अर्थशास्त्र और गृहविज्ञान का रिजल्ट जारी आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 के अर्थशास्त्र और गृहविज्ञान विषय का रिजल्ट भी शनिवार को जारी कर दिया। बता दें कि शेष विषयों का रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी किया गया था। दो विषयों का रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था। विद्यार्थी विवि के पोर्टल से अपना रिजल्ट देख डिजिटल अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।