बैठक से गायब तीन व खराब काम करने वाले पांच पीओ से शोकॉज
-आरा, संदेश व चरपोखरी के पीओ के वेतन भुगतान पर भी रोक जसज ज ज जाजस ज ज ज जजाज ज ज ज ज ज ज ज ज...
आरा। हमारे प्रतिनिधि
बगैर सूचना के गायब रहने व खराब काम करने वाले जिले के आठ प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों से शोकॉज किया है। सोमवार को डीएम ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, डीपीओ, कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए निदेशक व डीडीसी के साथ मनरेगा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान चरपोखरी, संदेश व आरा सदर के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक इनके मानदेय भुगतान को स्थगित किया गया। खराब प्रदर्शन व कम प्रगति वाले बिहिया, शाहपुर, पीरो, गड़हनी व आरा सदर के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्य प्रगति में अपेक्षित तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को मजदूरी भुगतान, ससमय मजदूरी भुगतान, जल-जीवन-हरियाली अभियान के विभिन्न घटकों में मनरेगा के तहत निष्पादित होने वाले कार्यों, मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य व पौधरोपण आदि से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
वेंडरों के पास उपलब्ध पौधों की होगी जांच
पौधरोपण के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देश दिया गया कि वे मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों की टीम गठित कर संबंधित वेंडरों के पास उपलब्ध पौधों का भौतिक सत्यापन कराकर उसका फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी कराकर उपलब्ध करायेंगे। साथ ही पांच जून तक वांछित संख्या में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत क्रियान्वित होने वाली जल संचयन संबंधी योजनाओं को मिशन मोड में 15 जून तक पूर्ण कराने का निर्देश सभी कनीय अभियंता व कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।
मजदूरों को रोजगार की उपलब्धता करें सुनिश्चित
सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार के मजदूर प्रवासी व स्थानीय द्वारा काम की मांग करने पर नया जाब कार्ड खोलकर अथवा पुराने उपलब्ध जाब कार्ड को पुनर्जीवित कर कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोविड वैश्विक महामारी में गरीब परिवारों को राहत मुहैया कराया जा सके। डीडीसी व डीआरडीए डॉयरेक्टर को मनरेगा के साथ कार्यों की प्रगति के संबंध में लगातार समीक्षा व मॅनिटरिंग करने का निर्देश डीएम ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।