हादसों में तीन लोगों की गयी जान, तीन जख्मी
भोजपुर जिले में पिछले 36 घंटे में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। दो की सड़क हादसे, तो एक की ट्रेन की चपेट में जान चली गयी। शाहपुर में बारात से लौट रहे जीजा-साले को पिकअप ने ठोकर मार दी।...
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
आरा-बक्सर एनएच पर शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर पिकअप ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंद दिया। इसमें जीजा की मौत हो गई, जबकि साला घायल हो गया। घायल का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृत गजराजगंज ओपी क्षेत्र मोहनपुर गांव निवासी शिवनाथ राम का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश राम था। परिजनों के अनुसार सुरेश राम के साले रंजीत कुमार की बारात शुक्रवार को बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के मुरार गांव गयी थी। उसमें सुरेश भी गया था। शनिवार को वह अपने छोटे साले विकास कुमार के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। इसी बीच शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही पिकअप दोनों को रौंद दिया। इसमें दोनों जख्मी हो गये। इसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी सुरेश राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं हादसे के बाद उसके घर और ससुराल में कोहराम मच गया। पत्नी विद्यावती देवी और बच्ची के साथ घर और ससुराल वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत युवक अपने तीन भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में पत्नी विद्यावती देवी और एक पुत्री मधु कुमारी है।
..........................
2
नतिनी के तिलक में जा रहे नाना की हादसे में मौत, मामा जख्मी
चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर शनिवार की शाम को हुआ हादसा
बेलगाम ट्रैक्टर ने बाप-बेटे को रौंदा, इलाज के दौरान हो गयी मौत
इलाज के दौरान शहर के निजी अस्पताल में उन्होंने तोड़ा दम
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर शनिवार की शाम बेलगाम ट्रैक्टर ने तिलक समारोह में जा रहे बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया। इसमें बाप की मौत हो गई, जबकि बेटा जख्मी हो गया। मृत बुजुर्ग पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी अवधेश प्रसाद है। बुजुर्ग के परिजनों के अनुसार उनकी नतिनी का तिलक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव से उदवंतनगर के भेलाई गांव जा रहा था। उसमें शामिल होने के लिए वह अपने बेटे प्रोमद कुमार के साथ से जमीरा गांव आ रहे थे। इसी बीच चांदी चौक के समीप तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। इसमें दोनों बाप-बेटे जख्मी हो गये। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में लाया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल आये। सूचना मिलने पर चांदी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। मौत के बाद घर-परिवार में कोहराम और रोना-धोना मचा है। बताया जाता है कि उनके परिवार में पत्नी रामदुलरी देवी, पुत्री निर्मला व पूजा और एक पुत्र प्रमोद कुमार है।
...
3
राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
आर। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जगजीवन हाल्ट के समीप शनिवार की रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हालांकि मृत अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद पुलिस शव की पहचान करने व मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।