Hindi Newsबिहार न्यूज़आराThree injured including mother and son in a clash of two bikes

दो बाइक की भिड़ंत में मां-बेटा सहित तीन जख्मी

हिन्दुस्तान संवाददाता ज ज जल ल ल ल ललल ललल ल ललल ललल ल ल ल ललउ ल ल ललल ल ललउल ल ललल ल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 16 May 2021 11:10 PM
share Share

हिन्दुस्तान संवाददाता

आरा। जिले में कृष्णागढ़ थाने के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। इसमें मां-बेटे सहित तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में एक बाइक पर सवार धोबहा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी चंद्रावती देवी और उसका पुत्र सुरेंद्र पासवान शामिल है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदई गांव निवासी राम राजेश पासवान है। हादसे के संबंध में बताया जाता है कि राम राजेश पासवान बक्सर के ब्रह्मपुर गांव से दवा लेकर वापस गांव आ रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर सवार चंद्रावती देवी अपने पुत्र सुरेंद्र पासवान कृष्णागढ़ के इटहना ब्रह्म से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच कृष्णागढ़ थाने के समीप दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे तीनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। इधर, आरा-मोहनियां हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी आकाश कुमार है।बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह बाइक से अपने गांव से जगदीशपुर नयका टोला जा रहा था। इसी बीच नयका टोला के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे वह बाइक से गिर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

करंट से महिला झुलसी

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक महिला झुलस गयी। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। झुलसी महिला जमीरा गांव निवासी ज्योति कुमारी है। महिला के परिजनों ने बताया कि सुबह वह बल्ब का पलक इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा रही थी, तभी वह करंट की चपेट में आ गई।

घरेलू विवाद में महिला ने किया विषपान

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ले में रविवार की दोपहर घरेलू विवाद में एक महिला ने विषपान कर लिया। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। महिला के परिजनों के अनुसार दोपहर में घर में घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने विषपान कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें