Hindi Newsबिहार न्यूज़आराThree crooks including the bank robber kingpin arrested

बैंक डकैती के सरगना सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पिरौंटा बैंक डकैती ज ज जाजज जाजज ज जाजज ज ाजज ज जाजज ज जाज ज ज ज जाजज जजाज ज ज ज ज ज ज ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 4 May 2021 10:40 PM
share Share

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में डकैती का पुलिस ने पूरा खुलासा कर दिया है। इस मामले में गैंग के मुख्य सरगना सहित डकैती में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। डकैती में इस्तेमाल हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद कर लिये गये हैं। बैंक से लूटे गये रुपये में से आधी से अधिक रकम भी बरामद कर ली गयी है। गिरफ्तार बदमाशों में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी आशीष यादव, नवादा थाना क्षेत्र की चंदवा हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार उर्फ टेंगरा और बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला निवासी हिमांशु सिंह शामिल हैं। इनमें आशीष यादव मुख्य सरगना बताया जा रहा है। वह सिंगही पेट्रोल पंप लूटकांड में पहले भी जेल जा चुका था। मुफस्सिल थाना क्षेत्र से ही तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 की चार गोली, दो मैगजीन, दो देसी कट्टा, एक गोली, एक खोखा, दो बाइक, तीन मोबाइल और एक लाख 62 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। 7.65 एमएम के पिस्टल से डकैती में शामिल एक अपराधी को गोली लगी थी। बाद में पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। एसपी राकेश कुमार दूबे की ओर से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि कांड के सरगना सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डकैती में इस्तेमाल सभी हथियार, बाइक और मोबाइल के साथ लूटे गये एक लाख 62 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं। एसपी ने बताया कि डकैती शामिल नौ अपराधी शामिल थे। इनमें पांच हथियार लेकर डकैती करने बैंक में गये थे, जबकि चार ने लाइनर का काम किया था। चारों लाइनर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। डकैती में शामिल एक अपराधी अपने साथियों की गोली से मारा जा चुका है। तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब एक अजीत कुमार नामक एक अपराधी फरार चल रहा है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इसके लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं हथियार बरामदगी के मामले में तीनों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

डकैती के बाद गैंग के सभी के बीच बांट दिये गये रुपये

डकैती के दौरान एक साथी को गोली लगने के बाद सभी डर गये थे। पुलिस से बचने के लिये सभी सुरक्षित स्थान पर चले गये। इसके बाद सभी ने आनन-फानन में लूटे गये रुपये को आपस में बांट दिया ताकि किसी को कुछ भनक नहीं लग सके। पुलिस के अनुसार सरगना आशीष यादव की ओर से सभी सदस्यों के बीच 10-15 हजार रुपये का बंटवारा किया गया था, जबकि उसके पास अधिक रुपये थे। वहीं रुपये का बंटवारा होने के बाद सभी इलाका छोड़ फरार हो गये। लेकिन, पुलिस ने सभी को खोज निकाला। पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान आशीष यादव के पास से 70 हजार रुपये मिले। पुलिस के मुताबिक आशीष यादव का पहले से आपराधिक रेकॉर्ड रहा है। कुछ साल पहले शहर के नजदीक सिंगही पेट्‌रोल पंप लूटकांड में वह शामिल था। उस मामले में वह जेल भी जा चुका था। हालांकि अन्य अपराधियों का अब तक पूर्व का कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं मिला है।

छह दिनों में ही बैंक लुटेरों को पुलिस ने खोज निकाला

बीच गांव में हथियार के बल पर दिनदहाड़े बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने महज छह दिनों में खोज निकाला। बता दें कि 27 अप्रैल की दोपहर पीएनबी की पिरौंटा शाखा में धावा बोल लुटेरों द्वारा करीब दो लाख 38 हजार रुपये लूट लिये गये थे। ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए बैंक में फायरिंग भी की गयी थी। इसमें उनके एक साथी को ही गोली लग गयी थी। जख्मी लुटेरे की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी थी। वहीं घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए एसपी ने ट्रेनी डीएसपी जीतेश पांडेय के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अगले दिन ही एक लाइनर को उठा लिया। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। बाद में सरगना सहित तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

टीम होगी पुरस्कृत, लुटेरों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल

एसपी ने बताया कि कोविड काल में हुई इस घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए टीम का गठन कर कार्रवाई तेज की गयी। टीम ने कुछ ही दिनों में बेहतरीन काम किया और एक को छोड़ सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जायेगा। टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, कोईलवर थानेदार कुंवर प्रसाद गुप्ता, दारोगा राकेश कुमार सिंह, देवमुनी सिंह, दारोगा राजीव रंजन कुमार, सिपाही मनन सिंह और नीरज कुमार पांडेय शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें