दूसरे दिन विज्ञान व वाणिज्य संकाय की हुई परीक्षा
सेमेस्टर थर्ड वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र तात तत त
सेमेस्टर थर्ड आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 की परीक्षा बुधवार को दूसरे दिन भी जिले के 20 केंद्रों पर ली गयी। एक पाली में ली गयी परीक्षा के दौरान सेमेस्टर थर्ड के विज्ञान और कॉमर्स संकाय के परीक्षार्थियों ने मेजर कोर्स के तहत चयनित विषय में तीसरे पेपर की परीक्षा दी। भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जंतु विज्ञान, सहित अन्य विषयों के परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान रहे। सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पूछे गये थे। इधर, कई कॉलेजों में गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों की इंट्री दी गयी। परीक्षा के दौरान भी केंद्र पर नियुक्त आब्जर्वर ने भ्रमण किया। बता दें कि भोजपुर जिला में आरा मुख्यालय सहित इसके आस पास के प्रखंडों में स्थित कॉलेजों को मिलाकर कुल 20 केंद्र इस बार बनाये गये हैं। भोजपुर में 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि रोहतास जिले में 24 केंद्र बनाये गये हैं। वहीं कैमूर में नौ केंद्र और बक्सर जिले के 11 केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है । बता दें कि परीक्षा के पहले दिन डॉ अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलारपुर में तीन परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकडे गये थे। केंद्राधीक्षक डॉ सविता कुमारी ने बताया कि इसकी जानकारी विवि को दे दी गयी है । बताया कि परीक्षा के दौरान गहन जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।