Hindi NewsBihar NewsAra NewsThird Semester Exam Schedule Released by Veer Kunwar Singh University

वीकेएसयू : स्नातक सेमेस्टर थर्ड परीक्षा सात से, प्रोग्राम घोषित

-21 जनवरी तक प्रतिदिन एक पाली में ली जायेगी परीक्षाज त तसज ज तसत त तसतत त तसतत त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 2 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

-21 जनवरी तक प्रतिदिन एक पाली में ली जायेगी परीक्षा -चारों जिलों के 64 केंद्रों पर ली जायेगी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सत्र नियमित करने को लेकर पूरी तरह तत्पर दिख रहा है। विवि की कोशिश है कि वर्ष 2025 की परीक्षाएं वर्ष 2025 में अपने निर्धारित समय पर हो, इसे लेकर स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम के सेमेस्टर वन सत्र 2023-27 की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। आगामी सात जनवरी से सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा 21 जनवरी तक होगी। बता दें कि परीक्षा में करीब 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। ठंड और परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए स्नातक सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 12 दिनों तक ली जायेगी। विवि की ओर से इसी हिसाब से प्रोग्राम जारी किया गया है। ख़ास बात यह भी है कि परीक्षा प्रतिदिन एक पाली में ली जायेगी। प्रतिदिन परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी। कला संकाय और विज्ञान और कॉमर्स संकाय के विषयों को अलग अलग रखा गया है। कला संकाय के सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय के विद्यार्थियों की मेजर, माइनर, एमडीसी, एईसी और एसईसी में चयनित विषय की परीक्षा 7,9, 11, 15, 17 और 20 जनवरी को ली जायेगी, जबकि विज्ञान संकाय और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की परीक्षा 8, 10, 13,16,18 और 21 जनवरी को ली जायेगी। परीक्षा के कारण क्लास नहीं होगी बाधित विवि की ओर से परीक्षा एक पाली में लिये जाने के कारण ठंड बतायी गयी है। परीक्षा दूसरी पाली में होगी। इधर, परीक्षा के कारण क्लास बाधित नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा गया है। परीक्षा की अवधि में कक्षाएं पहली पाली में संचालित होंगी । बता दें कि पहली दफा क्लास बाधित नहीं हो, इसके मद्देनजर प्रोग्राम जारी हुआ है। एडमिट कार्ड दो दिनों में होगा जारी परीक्षा का एडमिट कार्ड दो दिनों में जारी होगा। विवि की ओर से प्रोग्राम के हिसाब से केंद्रों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा को ले चारों जिलों में 64 केंद्र बनाये गये हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा। 22 से 30 जनवरी तक होगी प्रायोगिक परीक्षा स्नातक सेमेस्टर थर्ड की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 22 से 30 जनवरी तक लेने का निर्देश परीक्षा विभाग ने जारी किया है। आगामी 31 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा का अंक अपलोड करने को कहा गया है। कुल छह पेपर की होनी है परीक्षा स्नातक सेमेस्टर थर्ड में 70 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा ली जायेगी। थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मेजर कोर्स के दो पेपर के साथ माइनर विषय, एविलिटी इहांसमेंट कोर्स, मल्टी डिस्प्लीनरी, स्किल इहांसमेंट में उनके द्वारा चयनित विषय की परीक्षा देनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें