Hindi NewsBihar NewsAra NewsTheft at Ambika Pottery Store Police Investigate Suspect Ajit Kumar

हसन बाजार : बर्तन दुकान में चोरी का केस

पीरो, संवाद सूत्र अम्बिका बर्तन भंडार के मालिक नरेश सेठ के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 18 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

पीरो, संवाद सूत्र हसन बाजार में शुक्रवार की रात बर्तन दुकान का शटर काट चोरी कर ली गयी है। अम्बिका बर्तन भंडार के मालिक नरेश सेठ के बयान पर इसकी एफआईआर दर्ज की गयी है। दर्ज बयान में कहा गया है कि शुक्रवार की देर रात चोरों ने शटर काट लिया और हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। भुक्तभोगी ने चोरी के आरोप में जमोढ़ी निवासी अजीत कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। शनिवार की अहले सुबह एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में हिरासत में लिये गये अजीत कुमार की निशानदेही पर दर्जनों जगह छापेमारी की। इस दौरान चोरी गयी सामग्री बरामद नहीं की जा सकी है। पुलिस हिरासत में लिये गये व्यक्ति से सघन पूछताछ की जा रही है और दर्ज मामले की भी तहकीकात की जा रही है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि पहली नजर में षडयंत्र के तहत कुछ लोगों को फंसाने की नीयत से केस दर्ज करने की बात सामने आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें