Hindi Newsबिहार न्यूज़आराThe family left the patient on the road after receiving the information about being corona

कोरोना होने की सूचना मिलते ही मरीज को सड़क पर छोड़ भागे परिजन

कोरोना ने तोड़ी रिश्तों की डोर जाज जजा जजसज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जज ज जाज ज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 11 April 2021 09:40 PM
share Share

कोरोना ने तोड़ी रिश्तों की डोर

-बड़हरा के सरैया बाजार में रविवार शाम की घटना, मची रही अफरातफरी

-प्राइवेट अस्पताल ने मरीज को कोरोना पॉजिटिव बताकर बाहर लिटा दिया

-कोरोना का मरीज मिलने की सूचना से बंद हो गयीं बाजार की सारी दुकानें

-वाहन के डाला में मरीज को पुलिस ने भेजा आरा सदर अस्पताल

संवाद सत्र

बड़हरा। कोरोना के कहर ने फिर से लोगों का डरा दिया है। कोरोना के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी रिश्तों की डोर टूटती नजर आने लगी है। रविवार की शाम कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बजार में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। कोरोना का मरीज मिलने पर अपने भी दूर भाग गये। हुआ यह कि जोकहरी गांव के एक व्यक्ति करीब 10 वर्षों से टीवी रोग से ग्रसित थे। रविवार को अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सरैया स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच करने के दौरान उक्त मरीज को कोरोना संक्रमित बताते हुए उसे नर्सिंग होम के बाहर लिटा दिया। इधर, बगल में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने की खबर से बाजार में अफरातफरी मच गयी। अगल-बगल के दुकानदार दुकान बंद कर भागने लगे। आश्चर्य तो तब हुआ, जब मरीज के साथ आये परिजनों ने भी छूने से इनकार कर दिया और अलग खड़ा हो तमाशा देखने लगे। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस पहुंची और परिजनों को खोजने लगी। लेकिन, परिजन मूकदर्शक बने रहे। बाद में पुलिस ने वाहन के डाला में मरीज को रखवाने के बाद उसे आरा सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना से मौत के बाद परिजन एक मरीज को आरा सदर अस्पताल में छोड़कर भाग गये थे। बाद में मरीज की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें