Hindi Newsबिहार न्यूज़आराThe family is forced to lift the stretcher themselves

खुद स्ट्रेचर उठाने को मजबूर है परिजन

जज ज ज ज जज ज ज जज ज ज जज जज ज ज ज जज ज जज ज जज ज ज जज ज ज ज ज ज जज जज ज जज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 9 May 2021 11:11 PM
share Share

आरा। सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज के परिजनों को खुद स्ट्रेचर उठाना पड़ रहा है। रविवार को जिला पार्षद धनंजय कुमार सिंह और महागठबंधन के प्रत्यासी रहे क्यामुद्दीन अंसारी के निरीक्षण के दौरान यह देखने को मिला। दोनों नेताओं ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से इलाज कराने आये मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात किया। उन्हें चिकित्सकीय सहायत्या उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान दौलतपुर, महकमपुर बारा, सहित बडहरा प्रखंड के भी विभिन्न स्थानों से आये लोगों से भी मुलाकात कर के उनकी यथासंभव सहायता किया। इस दौरान भोजपुर के सीएस सह अधीक्षक अस्पताल में मौजूद नहीं थें। उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया। यह उनके बारे में आम शिकायत है। इमरजेन्सी वार्ड में डाक्टर बैठे थे। मरीजों को देख रहें थे। लेकिन अस्पताल में एक भी कर्मचारी ऐसे नजर नहीं आयें जो मरीजों अथवा उनके परिजनों को मदद करें । परिजन अपनें मरीजों को स्वयं गोद में या स्ट्रेचर पर उठा कर यहाँ से वहां ले जा रहे थे। एक भी वार्ड में कम्पाउडर या वार्ड- ब्वाय नहीं थे। हिप्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें