आरा में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों से जबरन वसूली का धंधा
पुलिस जता रही अनभिज्ञता तउत तात त तात त तात त ात त तात त तात तात तातत ात ततात त त तात त ातत त त ततत...
हिन्दुस्तान संवाददाता
आरा। शहर के नजदीक और बॉर्डर इलाके में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों से जबरन वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है। जगह-जगह बैरियर लगा कर चालकों से वसूली की जा रही है। कहीं 100 से 200 तो कहीं 50 रुपये वसूल किये जा रहे हैं। इसे लेकर अक्सर वसूली और ट्रैक्टर वालों के बीच विवाद भी हो रहे हैं। लेकिन, शहर के नजदीक चल रहे इस खेल से पुलिस अपने को पूरी तरह अनभिज्ञ बता रही है। सूत्रों की मानें तो पहले बहिरो लख के समीप अवैध बैरियर लगाकर बालू लदे ट्रैक्टरों से 100 से दो सौ की वसूली की जाती थी। वहीं तीन-चार दिनों से बरौली गांव के कुछ युवक रास्ते से गुजरने वाले ट्रैक्टरों से प्रति खेप 50 रुपये की वसूली करने लगे। कुछ ट्रैक्टर चालकों और की ओर से इसका विरोध किया गया। इसके तहत पिछले दो दिनों से चालक अपनी ट्रैक्टर बरौली की ओर से लेकर नहीं आ रहे थे। उनका कहना था कि बहिरो के समीप वसूली की जाती है, तो अब बरौली के समीप पैसे क्यों दें। इसी तरह चालीसवां पुल से होकर आने होकर आने वाले ट्रैक्टरों से भी वसूली की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आनंद नगर के समीप प्रति ट्रैक्टर 50 रुपये की वसूली की जाती है। बताया जाता है कि चालीसवां पुल के नीचे से प्रतिदिन 25 से 30 ट्रैक्टर बालू लेकर आते हैं। बता दें कि जिले में बालू के खनन पर फिलहाल रोक लगी है। इसके बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू शहर में आ रहे हैं। हालांकि नगर और नवादा थाना पुलिस अवैध वसूली की बात को सिरे से नकार रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।