दवा के साथ सुबह-शाम गलाला करें व भाप लें
tkt t tklt r r rkr r rkr r e e eemk e e eke e e eke e eeke e eem,e e e e e e
मरीजों के सवाल, डॉक्टर के जवाब
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच रहे हैं। डॉक्टर से सही समय पर संपर्क नहीं होने से इलाज भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान के जरिए आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक व फिजिसियन डॉ केएन सिन्हा ने मरीजों के सवालों का जवाब दिया है।
सवाल : कफ, फीवर, गले में खरास और सांस लेने में तकलीफ है, क्या करें?
उत्तर : सुबह-शाम 500 मिलीग्राम का पारा सिटामोल और शाम में सेटरीजिन लें। इसके अलावा जल्द से जल्द कोरोना का टेस्ट करा लें।
सवाल : कितने दिनों तक इन दवाओं को लिया जाए?
उत्तर : पारासिटामोल पांच दिन और सेटरीजिन 10 दिन लेना है। इसके बाद जांच रिपोर्ट आने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
सवाल : पांच दिन दवा लेने के बाद भी गले का खरास नहीं जा रहा है, क्या करें ?
उत्तर : दवा के साथ-साथ सुबह-शाम गलाला करें और भाप लें। साथ ही गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
सवाल : भूख नहीं लगने की स्थिति में क्या करें ?
उत्तर : भूख नहीं लगने की स्थिति में लीवर का कोई टॉनिक ले। चार से पांच दिनों में राहत नहीं मिलने पर लीवर फंक्शन टेस्ट करा लें।
सवाल : दवा के साथ-साथ और क्या उपाय करना चाहिए?
उत्तर : दवा के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा का इस्तेमाल करना चाहिए। काढ़े में अदरक, काली मिर्च, तुलसी पत्ता और लॉग जरूर होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।