Hindi NewsBihar NewsAra NewsTejashwi Yadav s Achievements to be Highlighted by Youth RJD in Bihar Meeting

युवा राजद जिले में संगठन की मजबूती पर देगा जोर

-बैठक में तेजस्वी के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्णयज जल ललसल ल ल ल ल ल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 10 Jan 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on

-बैठक में तेजस्वी के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय -पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने कहा-इस सरकार पर लोगों को अब भरोसा नहीं आरा, एक संवाददाता। शहर के लावारिस सेवा केन्द्र स्थित युवा राजद कार्यालय में शुक्रवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में की गई। संचालन प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया। बैठक में युवा राजद की मजबूती और तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। वहीं अगली बार राजद की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत ढाई हजार रुपये महिलाओं को दिये जाने, दिव्यांग, विधवा और वृद्धजन पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करने, प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने सहित अन्य लाभकारी योजनाओं को गांव, मोहल्ले तक पहुंचाने पर रणनीति बनाई गई। पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है। किसी तरह का जनहित का कार्य नहीं हो रहा है। पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष लालदास राय ने कहा कि युवा राजद कमिटी राजद की रीढ़ है। मौके पर पूर्व विधायक अनवर आलम, भाई दिनेश, सरोज यादव, प्रदेश महासचिव आदिव रिजवी, हाकिम प्रसाद ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, लालबिहारी सिंह, सोनू राय, हिरा ओझा, विनोद चंद्रवंशी, मालिक यादव, जिप सदस्य भीम यादव, सोनू रजक, हरिफन यादव, रविंद्र रजक, पप्पू गोप, मनु यादव, अनुराग पाण्डेय, अरुण यादव, मोहम्मद सोनू, आरती देवी, पेंटर यादव, मुन्ना यादव, बरमेशवर, राणा, पिन्टु यादव, विमलेश यादव, अनूप मौर्य, तेजू त्यागी, चल्लू यादव, अली हसन, मो इनामुल हक, इशान राज, भीम यादव, राकेश यादव, मोनू यादव व अमित ठाकुर समेत कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें