Hindi NewsBihar NewsAra NewsTeen Girl from Madhya Pradesh Found in Jagdishpur After Elopement with Local Youth

एमपी से गायब किशोरी जगदीशपुर से बरामद

जगदीशपुर के खदहा टोला में मध्य प्रदेश से गायब किशोरी को बरामद किया गया है। किशोरी एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक से मिली थी और उसके कहने पर जगदीशपुर आ गई। परिजनों ने गोरतारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 7 Jan 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खदहा टोला से मध्य प्रदेश से गायब किशोरी को बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि खदहा टोला में कुछ दिनों पूर्व एक कार्यक्रम में एमपी की किशोरी की खदहा टोला के युवक से बातचीत होने लगी। इसी दौरान किशोरी युवक के कहने पर एमपी से जगदीशपुर खदहा टोला पहुंच गई। आनन-फानन में किशोरी के परिजन ने एमपी के गोरतारा थाने में एफआईआर दर्ज की है। एमपी पुलिस किशोरी को बरामद कर साथ लेकर चली गई। युवक फरार बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें