Hindi NewsBihar NewsAra NewsTeachers Protest Continues at Veer Kunwar Singh University Over Pending Salaries

वेतन के लिए धरनार्थी शिक्षकों से कुलपति ने की वार्ता, नहीं बनी बात

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को धरना पर बैठे शिक्षकों से शनिवार को वार्ता करते कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
वेतन के लिए धरनार्थी शिक्षकों से कुलपति ने की वार्ता, नहीं बनी बात

आरा। निज प्रतिनिधि चार माह से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पीजी शिक्षक संघ का धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता डॉ. अमित कुमार ने की और संचालन डॉ. आमिर महमूद ने किया। इस दौरान वेतन और पेंशन में हुई लेटलतीफी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। आंदोलन के दौरान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी धरना स्थल पर आये और धरनार्थी शिक्षकों से बात की। कहा कि वेतन भुगतान की राशि सरकार से अब तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने एक महीने की सैलरी आंतरिक स्रोत से देने का आश्वासन दिया, लेकिन शिक्षक संघ अपने नियमित वेतन और पेंशन की मांग को लेकर अड़ा है। इस तरह शिक्षकों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रामधनी राम, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार विभिन्न भागों के विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. लाल बाबू राय, प्रो. दिवाकर पाण्डेय, प्रो. अनवर इमाम, प्रो. आफताफ आलम, अवकाश प्राप्त प्रो. अनिल श्रीवास्तव, प्रो. बलिराज ठाकुर, प्रो. राधामोहन सिंह, प्रो. प्रकाश राय, प्रो. उमेश कुमार, प्रो. दूधनाथ चौधरी, प्रो. दीपक वर्धन, प्रो.अहमद मसूद, डॉ. रमेश सिंह, प्रो. रामेश्वर सिंह, डॉ. चिंटू, डॉ. ट्विंकल केशरी, डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. पूर्ति माहौर, डॉ. अमरेन्द्र नारायण भरत, डॉ.वकारुज्जम्मा, डॉ. लक्ष्मी कुमारी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन शिक्षकों के आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन लगातार मिल रहा है। बिहार प्रोग्रेसिव यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर हेमंत झा ने भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की चट्टानी एकता को बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में फैलाने की आवश्यकता है। फुटाब और फुस्टाब के अलावा एआईफूकटो का भी समर्थन हासिल हुआ है। धरना को फ़ुस्टाब और फुटाब का भी समर्थन मिला। शनिवार को धरना स्थल पर पेंशनर्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरना में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें