Hindi NewsBihar NewsAra NewsTeachers Protest 4-Month Salary Delay at Veer Kunwar Singh University

चार माह के वेतन के लिए कुलपति से मिला पीजी शिक्षक संघ

आरा,वेतन भुगतान में चार महीने की देरी के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्य मंगलवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से मिले।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 18 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
चार माह के वेतन के लिए कुलपति से मिला पीजी शिक्षक संघ

आरा, निज प्रतिनिधि। वेतन भुगतान में चार महीने की देरी के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्य मंगलवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से मिले। मौके पर स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार, सचिव डॉ. आमीर महमूद , उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ रामधनी राम और डॉ. चिंटू शामिल थे। इस दौरान शिक्षकों के वेतन सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से वार्ता हुई। उनको विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ हो रहे गंभीर आर्थिक संकट से अवगत कराया गया। मौके पर कुलपति की ओर से वेतन भुगतान को लेकर असमर्थता जताई गई। इसके बाद संघ ने सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी और वेतन भुगतान में हो रही देर के विरोध में आज बुधवार को विवि के राधाकृष्ण सभागार इतिहास विभाग में आम सभा बुलाने का निर्णय लिया है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि बैठक में वेतन भुगतान में हो रही देरी के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शिक्षक समुदाय कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से वेतन भुगतान के लिए अनुरोध कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का जीवन यापन कठिन हो गया है, जिससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। हम विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें। यदि हमारी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो हमें अपना आंदोलन और तेज करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें