Hindi NewsBihar NewsAra NewsTeachers Attendance Report Must be Submitted via E-Education Fund Portal

शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी का मिलान ई-शिक्षा कोष पोर्टल से करना होगा

आरा में, सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी ई-शिक्षा कोष पोर्टल से देने का आदेश दिया गया है। अनुपस्थिति विवरणी देने से पहले शिक्षक की उपस्थिति का ब्योरा भी संलग्न करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी का मिलान ई-शिक्षा कोष पोर्टल से करना होगा

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी विभाग को देने से पूर्व ई-शिक्षा कोष पोर्टल से करना होगा। इस संबंध में डीईओ ने सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को दिया है। सभी हेडमास्टरों से कहा गया है कि अपने स्कूल की अनुपस्थिति विवरणी देते समय ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी शिक्षकों की दर्ज उपस्थिति का ब्योरा भी संलग्न करेंगे। बीईओ ई-शिक्षा कोष पोर्टल से मिले शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी को संज्ञान में रखकर ही शिक्षकों का वेतन बिल डीपीओ स्थापना को भेजेंगे। किसी तकनीकी समस्या के कारण अगर ई-शिक्षा कोष पोर्टली पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है, तो बीईओ की ओर से इस पर संज्ञान लिया जायेगा। डीपीओ स्थापना वेतन भुगतान करते समय सभी बीईओ से अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त करते समय इस आशय का प्रमाण पत्र लेंगे कि हेडमास्टरों की ओर से प्रस्तुत अनुपस्थिति विवरणी का मिलान ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति से कर लिया गया है। मालूम हो कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए प्रत्येक माह स्कूल प्रधान की ओर से अनुपस्थिति विवरणी बीईओ को उपलब्ध करायी जाती है। इस आधार पर इनके ओर से वेतन बिल बनाकर डीपीओ स्थापना को उपलब्ध करायी जाती है। इसके अनुसार इनका वेतन भुगतान किया जाता है। शिक्षकों की उपस्थिति स्कूल में शिक्षक उपस्थिति पंजी के आधार पर ही मान्य कर अनुपस्थिति विवरणी भेजी जा रही है और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बनाये गये उपस्थिति का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस कारण कई गड़बड़ी भी सामने आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें