दो माह से शिक्षक और कर्मियों को नहीं मिला वेतन
-13 जनवरी को शिक्षा विभाग ने बुलाई है बैठकज त तत त त तात त त ता त त त तरत
-13 जनवरी को शिक्षा विभाग ने बुलाई है बैठक आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों को वेतन व पेंशन नहीं मिलने से उनका हाल बेहाल हो चला है। नवंबर और दिसंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। इधर, जनवरी माह शुरू हो चुका है, लेकिन वेतन मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। वेतन और पेंशन न मिलने से शिक्षकों और पेंशनरों में आक्रोश बढ़ रहा है। अब स्थिति यह है कि तीसरा महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक वेतन की राशि निर्गत नहीं की गयी है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और कर्मियों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध होने के बाद ही शिक्षकों और कर्मियों का वेतन भुगतान करने की बात कही है। शिक्षा विभाग ने वेतन भुगतान सहित अन्य मामलों पर चर्चा के लिए बैठक भी बुलाई है। इस संबंध में कुलसचिव को पत्र जारी किया गया है। आगामी 13 जनवरी को विवि के अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग बैठक करेगा। बैठक में पे रोल मैनेंजमेंट पर सभी कर्मियों का ब्योरा अपलोड हुआ है अथवा नहीं, वित्तीय वर्ष 2021 से 2024 तक वर्षवार स्वीकृत पदों की संख्या और इसके विरुद्ध कार्यरत शिक्षक और कर्मी, नई नियुक्ति,पेंशनरों की संख्या और पारिवारिक पेंशनरों की संख्या आदि पर चर्चा होगी। इससे संबंधित डाटा लेकर बैठक में आने को कहा गया है। इधर, अतिथि शिक्षकों का भी वेतन तीन माह से बकाया है। पेंशनरों की पेंशन की राशि हुई जारी आरा। राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मियों के नवंबर और दिसंबर माह के पेंशन की राशि मंगलवार को जारी कर दी। पेंशनरों को जल्द ही उनके खाते में राशि पहुंच जायेगी। बता दें कि दो माह की पेंशन नहीं मिलने से सबसे अधिक परेशानी पेंशनरों को हो रही थी। वीर कुंवर सिंह विवि को 29 करोड़ 14 लाख रुपये आवंटित हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।