शौचालय व पेयजल योजना 25 तक पूरा करने का टास्क
ख्यमंत्री सात निश्चय योजना में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में सामुदायिक शौचालय निर्माण के संबंध में बीडीओ व प्रखंड...
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में सामुदायिक शौचालय निर्माण के संबंध में बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा की गई। सूचना के बावजूद बैठक में भाग नहीं लेने के कारण बीडीओ चरपोखरी, संदेश व जगदीशपुर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत जिले में 1920 वार्डों में नल-जल का कार्य कराया जाना था, जिसमें से 1750 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है। शेष 170 वार्डों में कार्य प्रगति पर है, जिसे 25 अगस्त तक पूर्ण कराने का निर्देश सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व बीडीओ को दिया गया। समीक्षा के क्रम में कुछ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बीडीओ ने नल-जल योजना में राशि की कमी होने के संबंध में जानकारी दी गयी। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन वार्डों में राशि समाप्त हो गयी है, उन वार्डों के अपडेट बैंक पासबुक मंगाकर उसकी जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे।
पैसे ले काम नहीं करने वाले संवेदकों पर होगी कार्रवाई
कुछ प्रखंडों से शिकायत मिली कि संवेदक राशि लेकर भी योजना के कार्य को पूर्ण करने में आनाकानी कर रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ को निर्देश दिया गया कि संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज कार्यालय भोजपुर को प्रस्ताव उपलब्ध करायें।
सामुदायिक शौचालय के लिए दो दिन में जमीन का होगा चयन
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के संबंध में समीक्षा की गयी और दो दिनों के अंदर जमीन का चयन करने व उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया। डीडीसी को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।