Hindi Newsबिहार न्यूज़आराTarari By-Election Four Candidates Withdraw Ten Remain in Race

तरारी उपचुनाव : चार नाम वापस, दस प्रत्याशी मैदान में

-सुभासपा की नीलू देवी और तीन निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नाम वापस लियाज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 30 Oct 2024 07:25 PM
share Share

-सुभासपा की नीलू देवी और तीन निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नाम वापस लिया -भाजपा व भाकपा माले समेत छह राजनीतिक दलों समेत कुल दस प्रत्याशी अखाड़े में बचे आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को अभ्यर्थिता वापस लेने की आखिरी तिथि को चार अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये। अब तरारी विधानसभा क्षेत्र के चुनावी अखाड़े में दस प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इनके अलावा नोटा का विकल्प मतदाताओं के बीच रहेगा। डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। डीएम ने बताया कि तरारी उपचुनाव को लेकर सात निर्दलीय समेत कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था। जांच के दौरान इनमें सभी के आवेदन सही पाये गये थे। हालांकि, इनमें चार लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब दस लोग ही तरारी उपचुनाव में अपना किस्मत आजमाएंगे। नाम वापस लेने वालों में सुभासपा की नीलू देवी समेत निर्दलीय चन्द्रकांता देवी, अजीत राय व संजय कुमार शर्मा शामिल हैं। बता दें कि सुदामा प्रसाद के सांसद बनने के बाद तरारी में उपचुनाव काराया जा रहा है। इसे लेकर नामांकन और नाम वापसी के बाद मैदान में बचे अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया जायेगा। तरारी में 13 नवंबर को मतदान कराया जायेगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जायेगी। जिला प्रशासन की ओर से निष्पक्ष मतदान से लेकर मतगणना की तैयारी पूरी की जा रही है। तरारी के चुनावी अखाड़े में बचे दस प्रत्याशी अभ्यर्थी का नाम पार्टी का नाम राजू यादव सीपीआई एमएल विशाल प्रशांत भाजपा सिकंदर कुमार बसपा उपेन्द्र सहनी राजपा किरण सिंह जनसुराज पार्टी नारायण सिंह वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल रमेशचन्द्र रबि निर्दलीय राजू यादव निर्दलीय राजेन्द्र कुमार पाठक निर्दलीय लालू प्रसाद यादव निर्दलीय मतदाता पर्ची का वितरण शुरू, हर वोटर को मिलेगी पर्ची तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी की जा रही है। तरारी में कुल तीन लाख 8148 मतदाता हैं। इनमें एक लाख 63034 पुरुष और एक लाख 45111 महिला समेत चार अन्य मतदाता शामिल हैं। वहीं 1909 सर्विस वोटर हैं। तरारी के सभी वोटरों के बीच जीविका व आंगनबाड़ी की सेविकाओं की ओर से मतदाता पर्ची का वितरण शुरू कर दिया गया है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 11 समेत 17 लोग घर पर देंगे वोट तरारी में कुल 332 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 331 के अलावा एक अतिरिक्त मतदान केन्द्र शामिल है। यहां 85 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 2854 मतदाता हैं, जबकि दिव्यांग वोटरों की संख्या 3176 है। इनमें छह दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 11 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। बीएसएस कॉलेज बचरी में डिस्पैच केन्द्र, आरा बालिका विद्यालय में होगी गिनती तरारी में उपचुनाव को लेकर पीरो के बचरी स्थित बीएसएस कॉलेज में डिस्पैच केन्द्र बनाया गया है। वहीं आरा के नवादा स्थित राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय में ईवीएम की प्राप्ति होगी और इसी जगह मतगणना कार्य भी संपन्न कराया जायेगा। सीएपीएफ की छह कंपनियां निष्पक्ष चुनाव कार्य में, 39 लोगों पर सीसीए एसपी राज ने बताया कि तरारी उपचुनाव को लेकर निष्पक्ष मतदान को लेकर सीएपीएफ की छह कंपनियों को लगाया गया है। इनके अलावा स्थानीय पुलिस बल के जवान भी चुनाव कार्य को भयमुक्त और निष्पक्ष संपन्न कराने में जुटे हैं। चुनाव को लेकर अब तक 1748 असामाजिक लोगों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं 39 लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को लेकर एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने चार लाख रुपये नगद बरामद कर जांच कर रही है। इस दौरान आठ अवैध हथियार के साथ करीब 250 किलो गांजा और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है। ---------------- डिस्पैच सेंटर और बूथों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा पीरो, संवाद सूत्र। तरारी विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने को लेकर भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया, एसपी मिस्टर राज और डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह ने दल-बल के साथ डिस्पैच सेंटर और बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ केके सिंह, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बीडीओ सुनील गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार भी मौजूद थे। डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम कमीशनिंग और कर्मियों के योगदान के लिए 30-30 टेबल लगाने की बात कही। निर्वाची पदाधिकारी को बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया के संचालन से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने तक कर्मियों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके पहले भोजपुर डीएम और एसपी ने पीरो शहीद भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अफसर के साथ दो घंटे तक मैराथन बैठक की। बैठक में बूथों पर न्यूनतम सुविधाएं बहाल करने से लेकर कमजोर तबके के वोटरों की पहचान करने की कड़ी हिदायत दी गयी। भोजपुर एसपी ने पुलिस सेक्टर अफसरों से बातचीत के क्रम में बताया कि कमजोर तबके के वोटरों को डराने-धमकाने वालों की पहचान की जाये। आपराधिक मनोवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश भी दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें