तरारी बनेगा आधुनिक क्षेत्र, मिलेगा रोजगार : विशाल प्रशांत
फोटो 4 : तरारी विस क्षेत्र में जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत।जल जजसज ज जज ज
आरा/तरारी। राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के हरिला, नउआ, राजमलडीह, चकिया, नावाडीह, फतेहपुर, बघडा टोला, कुरमुरी समेत विभिन्न गांवों में चलाये गये जनसम्पर्क अभियान में लोगों से बात करते हुए कहा कि पिछले नौ साल से तरारी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध है। मैंने जो विकास मॉडल बनाया है, उससे तरारी विधानसभा आधुनिक क्षेत्र के रूप में मॉडल बनेगा। महिलाओं व युवाओं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था होगी। चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 13 नवंबर को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह क्षेत्र पूरे बिहार में फिर एक बार अव्वल बनेगा। -------- गरीबों के हक व अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी : राजू यादव फोटो 5 : तरारी विस क्षेत्र में जनसंपर्क करते माले प्रत्याशी राजू यादव। आरा/सहार। तरारी उपचुनाव में इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव ने मठिया, पनवारी, सिकरहटा खुर्द, नोनाडीह, बसरा, सिकरहटा मांझी टोला, भरोसी टोला, सिकरहटा कला, बागर, डारिडीह, हरपुरका दौरा किया। लोगों से इंडिया महागठबंधन को वोट करने की अपील की। कहा कि हमारा संकल्प है कि जनता को उनका हक व अधिकार दिलाना हमारा कर्तव्य है। अमन, इंसाफ व बराबरी के लिए लड़ाई जारी रहेगी। आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने हमेशा दलित-गरीबों व अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।