Hindi Newsबिहार न्यूज़आराTarari Assembly By-Election Emphasis on Peaceful and Fair Conduct

उपचुनाव : समन्वय समिति ने सीमा की सुरक्षा पर लिये कई फैसले

-तरारी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराये जाने पर जोरज ज जसज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 3 Nov 2024 07:39 PM
share Share

-तरारी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराये जाने पर जोर पीरो, संवाद सूत्र तरारी विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) की बैठक की गयी। बिक्रमगंज एसडीओ कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में बिक्रमगंज एसडीओ अनिल बसाक, एसडीपीओ कुमार संजय, निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक सह पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने मंथन किया। आरा - सासाराम स्टेट हाइवे पर भोजपुर जिले के मझिआंव और रोहतास जिले के मोहनी, करथ-काराकाट ग्रामीण सड़क पर रोहतास जिले के सकला बाजार और भोजपुर जिले के करथ व सकड्डी नासरीगंज स्टेट हाइवे पर रोहतास जिले के कंचन बिगहा और भोजपुर जिले के पश्चिमी इंग्लिश में चैकसी बरतने का फैसला लिया गया। आईएएस अफसर सह एसडीओ अनिल बसाक ने आशवस्त किया कि मोहनी, सकला बाजार और कंचन बिगहा में वाहन चेकिंग और अवैध आवाजाही पर सोमवार से रोक लगा दी जायेगी। एसडीपीओ केके सिंह और एसडीओ अनिल कुमार ने सीमा पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर के बीच लगातार संपर्क में रहने और सूचना का अदान-प्रदान करने पर सहमति जतायी। शराब, हथियार और पैसों के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने पर फैसला लिया गया। ---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें