पीजी भूगोल विभाग में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानित
विवि के पीजी भूगोल विभाग में शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन करते
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो ललित सागर की अध्यक्षता में किया गया। पीजी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष प्रो ललित सागर ने विद्यार्थियों को संबंधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रो नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का बेहतर माध्यम है। प्रो नरेंद्र प्रताप पालित ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है, पर जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाये हैं, उन्हें इनसे सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम में डॉ. सदफ सहित शोधार्थी नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, अभिषेक, अनिल कुमार अन्य की उपस्थिति रही। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. रत्नेश शुक्ल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति ने किया। विभाग के टॉपर और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरस्कृत मौके पर पीजी सत्र 2020-22 की खुशबू कुमारी, गंगा कुमारी और अलख निरंजन को विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान से नवाजते हुए प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। वहीं सत्र 2021-23 की आर्या सिंह, प्रिया कुमारी और श्रेया कुमारी को भी विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान दिया गया। इस अवसर पर विभाग स्तर पर आयोजित भाषण, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए भी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान क्रमशः पीजी सेमेस्टर प्रथम के बसंत कुमार और पीजी द्वितीय सेमेस्टर की आकांक्षा कुमारी ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः पीजी द्वितीय सेमेस्टर की प्रीति कुमारी, अभिषेक कुमार और नित्यम कुमारी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः पीजी द्वितीय सेमेस्टर की प्रीति कुमारी, अभिषेक कुमार और चिंकी कुमारी ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए बसंत कुमार, चिंकी कुमारी और रिया कुमारी को भी सम्मानित किया गया। पोस्टर व रंगोली में सांत्वना पुरस्कार चित्तौड़ बाला मौर्या को प्रदान किया गया। ...................................................................................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।