Hindi NewsBihar NewsAra NewsTaekwondo Competition in Bihar 130 Participants from UP and Bengal

बिहिया नवोदय विद्यालय में ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

-बिहार के अलावा यूपी व बंगाल 130 प्रतिभागियों ने लिया भाग , पीएम श्री जवाहर नवोदय इसका उद्घाटन सांसद सुदामा प्रसाद

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 21 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
बिहिया नवोदय विद्यालय में ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

-बिहार के अलावा यूपी व बंगाल 130 प्रतिभागियों ने लिया भाग बिहिया। निज संवाददाता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय भोजपुर में पटना संभागीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद सुदामा प्रसाद ने किया। इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 11 विद्यालयों से कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांसद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा होता है। विद्यालय के प्राचार्य शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। यह ताइक्वांडो प्रतियोगिता न केवल शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देती है, बल्कि हमारे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करती है। मौके पर खेल शिक्षिका, हेमलता, तसनीम अली, वरीय शिक्षक अजय प्रसाद सहित कई थे। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें