बड़का लौहर को हरा पियनियां ने ट्रॉफी जीती
-सहार के बजरेयां में स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजितजत ज जत ज
-सहार के बजरेयां में स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के बजरेयां में स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को पियनियां बनाम बड़का लौहर के बीच खेला गया। इसमें पियनियां ने बड़का लौहर को लगातार तीन सेट के मुकाबले दो सेटों में जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीत ली। पूर्व में फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित तरारी विधायक विशाल प्रशांत और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नंदू सिंह ने किया। समाजसेवी रोशन कुमार अंपायर की भूमिका निभा रहे दीपक सिंह और रितेश सिंह मौजूद रहे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें अखगांव, नारायणपुर, बैदराबाद, अवेंजर क्लब आरा, रमना आरा सहित अन्य टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व इनाम की राशि देकर सम्मानित किया। वहीं बेस्ट अटैकर कुणाल, बेस्ट लिफ्टर अमित कुमार, मेन ऑफ द सीरीज कुणाल, राजू कुमार तथा अन्य को इनाम दिया गया। विशिष्ट अतिथि पैक्स अध्यक्ष गोविंद कुमार, समाजसेवी विमल मौआर, गुड्डू प्रसाद, गोपाल सिंह, मुरारी राय, नीरज राय, विवेक कुमार, चंदन कुमार चांद और स्वामी विवेकानंद क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।